Mohali Momos Factory : अगर आप भी सड़क किनारे मिलने वाले मोमोज और स्प्रिंगरोल के दीवने हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. पंजाब की मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आई है.यहां नगर निगम की टीम ने कुछ चिकन की दुकानों पर छापा मारा जिसमें से एक दुकान के फ्रीजर से ऐसी चीजें मिली जिसने लोगों के हिला कर रख दिया. होटल के फ्रीजर से करीब 60 किलो फ्रोजन चिकन जब्त किया,जो बदबू कर रहे थे.इस दौरान ही मेडिकल टीम ने मोमोज बनाने वाली एक फैक्ट्री के फ्रीजर से कुत्ते का कटा हुए सिर बरामद किया है.
Indian Street Vendors are selling Unadulterated Poison – scenes from Mohali where locals raided a famous Momos vendor pic.twitter.com/jl0cBbwdSR
— Mihir Jha (@MihirkJha) March 17, 2025
Mohali Momos Factory : अन्य़ शहरों मे यहां से भेजा जाता था मोमोज और स्प्रिंग रोल
बताया जा रहा है कि जिस फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला, उस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने का काम होता था और वहां से मोमोज और स्प्रिंगरोल कई जगहों पर सप्लाई किये जाते थे.
मोहाली के एसिस्टेंट फूड सेफ्टी कमिश्नर डॉ.अमृत वारिंग के मुताबिक फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है. अब मेडिकल टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां से जो मोमोज और स्प्रिंगरोल रोल बनाकर सप्लाई किये जा रहे थे , उसमें कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया गया था या नहीं. जांच टीम ने सड़े हुए मांस और वहां मौजूद मोमोज और स्प्रिंग रोल और चटनी के नमूने जांच के लिए भी भेजे हैं.
जांच टीम को मौके से क्या क्या मिला ?
जांच टीम को फैक्ट्री के फ्रीजर में कटा हुआ मांस और एक क्रशर मशीन भी मिला, जिसके बाद मामले की सूचना प्रशासन को दी गई. दरअसल इस इस फैक्ट्री को लेकर स्थानीय लोग काफी दिनों से शिकायत कर रहे थे, फिर मोहाली के फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने यहां छापा मारा. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने उन जगहों पर गई जिसकी शिकायत मिली थी. जांच के दौरान अधिकारियों ने जो कुछ देखा , वो देखकर सबके होश उड़ गये. जांच टीम को इन फैक्ट्रीज में सड़े और बदबूदार मांस के साथ- साथ कुछ पके हुए भोजन, सड़ी-गली सब्जियां और फास्टफूड मिले .