Friday, November 22, 2024

Lalu Yadav : छपरा में बेटी के लिए कैंप कर रहे लालू यादव, पीएम पर बोले-“मोदी जी बार बार बिहार आ रहे हैं, मतलब है कि वे खत्म हो गए हैं.”

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण यानी 20 मई को सारण लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. सारण से लालू यादव Lalu Yadav की बेटी रोहिणी यादव चुनावी मैदान में है. आरजेडी सुप्रीमों बेटी के लिए छपरा में कैंप कर रहे है. इसी कड़ी में लालू यादव ने आज शनिवार को छपरा में प्रचार भी किया. लालू यादव ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा–“मोदी जी बार बार बिहार आ रहे हैं, मतलब है कि वे खत्म हो गए हैं.”

INDIA गठबंधन चारों तरफ जीत रहा है-Lalu Yadav

सारण के छपरा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “मोदी जी बार बार बिहार आ रहे हैं, मतलब है कि वे खत्म हो गए हैं…INDIA गठबंधन चारों तरफ जीत रहा है.”

रोहिणी आचार्य को वोट करके भारी मतों से विजयी बनाएं-Lalu Yadav

वहीं छपरा में चुनाव प्रचार करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने बेटी रोहिणी के लिए वोट अपील की. लालू ने कहा, “रोहिणी आचार्य को वोट करके भारी मतों से विजयी बनाएं. लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए, महंगाई और बेरोजगारी हटाने के लिए मतदान करें.”

सारण में लालू यादव Lalu Yadav की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रुड़ी से है. राजद प्रमुख लालू यादव खुद इस सीट से पहले 1977 में, और फिर 1989, 2004 और 2009 में जीत हासिल कर चुकें हैं. लेकिन इसके बाद जब 2014 में उनकी पत्नी ने सारण से चुनाव लड़ा तो वो असफल रहीं. इसी तरह 2019 में लालू प्रसाद यादव के समधी उनकी बहू के पिता चंद्रिका राय भी बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से हार गए थे.

ये भी पढ़ें-CM Nitish’s tribute to Sushil Modi : सीएम नीतीश कुमार पुराने सहयोगी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए हुए भावुक

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news