Wednesday, February 5, 2025

Bhagalpur में चलती ट्रेन में पकड़ा गया मोबाइल चोर, लोगों ने खिड़की से लटकाया

भागलपुर (ब्यूरो रिपोर्ट)  हमारे देश में चाहे रेलवे स्टेशन हो या कोई और सार्वजनिक स्थान , अक्सर देखा या सुना जाता है कि यात्रा आपने सामान की सुरक्षा स्वयं करेंय .यही कारण है कि ठोस पुलिसिंग व्यवस्था के अभाव में लोग कानून को अपने हाथों में लेने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ताजा मामला भगलपुर Bhagalpur से आया है जहां कुछ लोगों ने एक मोबइल चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया, और उसके साथ जो कुछ किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है .

Bhagalpur में पकड़ा गया मोबाइल चोर, लोगों ने खिड़की से लटकाया  

Bhagalpur में चलती ट्रेन में एक महिला अपने मोबइल फोन पर बात कर रही थी, इस दौरान एक झपट्टामार चोर ने ट्रेन की खिड़की के बाहर से महिला का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. लेकिन महिला सतर्क थी, और आस पास के लोगों के सहयोग से चोर को पकड़ लिया गया. लोगोंने चोर को पकड़ कर उसे पुलिस को सौंपने की जगह खिड़की से लटका कर खुद ही इंसाफ करना शुरु कर दिया. काफी देर तक उसे ट्रेन की खिड़की से लटकाकर रखा , इस दौरन चोर चिल्लाता रहा कि उसका हाथ टूट जायेगा, लेकिन लोगों का गुस्सा नहीं थमा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो मंगलवार 16 जनवरी का बताया जा रहा है.

Bhagalpur
                                           Bhagalpur

क्या हैं Bhagalpur का पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि एक मोबाइल चोर एक महिला यात्री का फोन झपट्टा मारकर भागने की कोशिश कर रहा था तभी वह पकड़ा गया. ट्रेन चलती रही और अंदर बैठे यात्री चोर का हाथ पकड़े रहे. इस तरह कुछ दूर तक उसे ले गए. चोर चिल्लाता रहा, ‘छोड़ दीजिए… हाथ टूट जाएगा भैया.’ हालांकि कुछ दूर ट्रेन जाने के बाद जैसे ही धीरे होती है तो कुछ लड़के आकर चोर को लेकर चले जाते हैं. इस बीच यात्री चिल्लाते हैं कि वे लड़के चोर के गैंग के ही हैं. वीडियो के संबंध में कहा जा रहा है एक महिला अपने फोन से बात कर रही थी. इसी दौरान झपट्टा मार गिरोह का चोर हाथ साफ करने पहुंच गया लेकिन उसकी किस्मत खराब थी और पकड़ा गया. हालांकि महिला का मोबाइल बच गया. ट्रेन में बैठ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने दायर किया Public interest litigation,धार्मिक कार्यक्रम कराने के योगी…

भागलपुर और बेगूसराय से आ चुका है ऐसा मामला

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी भागलपुर में ऐसी घटना हो चुकी है. बेगूसराय में भी इस तरह की घटना हो चुकी है. बेगूसराय की घटना में चोर को यात्री करीब 15 किलोमीटर तक खिड़की से टांग कर ले गए थे. वहीं भागलपुर में जो घटना हुई थी वह जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में हुई थी. चोर को यात्रियों ने खिड़की से ही अंदर खींच लिया था और खूब पिटाई की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news