Monday, December 23, 2024

Misa Bharti: JDU नेता सौरभ कुमार की हत्या मामले में नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा-‘लॉ एंड ऑर्डर’ बहुत दुरुस्त है

बुधवार रात पटना के पास JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पाटलिपुत्र सीट से RJD प्रत्याशी मीसा भारती Misa Bharti ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं.
मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि, “नीतीश कुमार सुशासन बाबू हैं, ‘लॉ एंड ऑर्डर’ बहुत दुरुस्त है और दूसरी ओर इस तरह की घटना घट जा रही है…” मीसा भारती मामले की जानकारी मिलते ही सौरभ के घरवालों से मुलाकात करने पहुंची थी.

‘लॉ एंड ऑर्डर’ बहुत दुरुस्त है-Misa Bharti

JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर RJD नेता मीसा भारती ने कहा, “…इस तरह की घटना बहुत दुखद है और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए… अभी चुनाव भी चल रहे हैं और इस समय इस तरह की घटना का होना अच्छी बात नहीं है… एक तरफ कहा जाता है कि नीतीश कुमार सुशासन बाबू हैं, ‘लॉ एंड ऑर्डर’ बहुत दुरुस्त है और दूसरी ओर इस तरह की घटना घट जा रही है… मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रहे होंगे.”

बुधवार रात हुई बीजेपी युवा नेता सौरभ कुमार की हत्या

आपको बता दें, बुधवार रात राजधानी पटना के सटे पुनपुन इलाके में जेडीयू के युवा नेता सौरभ कुमार की गोली मार के हत्या कर दी गई. की है. बताया जा रहा है कि सौरभ 24 अप्रैल को एक शादी के फंक्शन से लौट रहे थे जब ये घटना हुई. रात करीब 12 बजे बढ़िया कॉल गांव से लौटते समय बाइक पर सवार चार बदमाशों ने सौरभ उसके दोस्त मुनमुन पर फायरिंग शुरू कर दी.
घटना में सौरभी को दो तो उनके दोस्त को तीन गोलिया लगी. दोनों को पास के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके दोस्त मुनमुन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस अभी तक इस मामले में न कोई गिरफ्तारी कर पाई है और न ही हमले के कारणों का पता लगा पाई है.

ये भी पढ़ें-Patna Hotel Fire: पटना जंक्शन के पास पाल होटल में लगी आग, 6 की मौत, 7 गंभीर रुप से घायल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news