Friday, December 27, 2024

SKMCH में नाबालिग के साथ दुष्कर्म ,युवक ने बिल्डिंग के पीछे ले जाकर की हैवानियत

मुजफ्फरपुर : SKMCH में अपने परिजन से मिलने आई 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. गुरुवार की सुबह जब लड़की अपने परिजन की तीमारदारी करते हुए वहीं परिसर में टहल रही थी, तब एक युवक आया और उसको जबरदस्ती SKMCH के पास ही एक निर्माणाधीन भवन में ले गया.  उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का बाद आरोपी फरार हो गया.

SKMCH
                                                                SKMCH

घटना को लेकर तीन युवकों के द्वारा गैंगरेप की अफवाह SKMCH में  फैल गयी. हालांकि किशोरी के पिता ने एफआईआर में गांव के युवक मंतोष कुमार को नामजद आरोपी बनाया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को SKMCH परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मंतोष कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ग्रामीण होने के कारण उसका किशोरी से पहले से संबंध था. निर्माणाधीन भवन में जब वह किशोरी के साथ पहुंचा तो वहां दो युवक आ गए. उन दोनों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद मंतोष मौके पर ही किशोरी को छोड़कर भाग निकला. बाद में अकेली किशोरी के साथ उन दोनों युवकों ने भी गलत काम किया. किशोरी ने भी पुलिस के समक्ष पूछताछ में इसकी पुष्टि की है.

ओपी प्रभारी का बयान

मेडिकल ओपी पुलिस ने किशोरी और आरोपित से घटना के संबंध में पूछताछ की और पता चला की आरोपी की मौसी भी एमसीएच में भर्ती थी. वह उसके लिए देर शाम खाना लेकर आया था. एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. न्यायालय में शुक्रवार को किशोरी का 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा. यदि किशोरी घटना में अन्य की संलिप्तता बताती है, तो इसमें गैंगरेप की धारा जुड़ेगी. ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किशोरी और आरोपित युवक में पहले से संबंध होने की बात भी सामने आई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news