Milkipur by-election : भारत के राजनीतिक जगत में भारतीय जनता पार्टी के लिए 8 फरवरी का दिन बेहद खास है. एक तरफ जहां दिल्ली में 27 वर्षों का सूखा खत्म कर बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश की एक विधानसभा सीट मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी जीत का परचम लहराने के करीब है. मिल्कीपुर उपचुनाव उत्तर प्रदेश में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच नाक का मुद्दा बना हुआ था.समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस चुनाव में सरकार से लेकर चुनाव आयोग तक पर जमकर आरोप लगाये.
Milkipur by-election : सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद सिंह भाजपा से काफी पीछे
इस बीच मिल्कीपुर मे सपा के प्रत्याशी और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद सिंह के बेटे अजीत प्रसाद 40 हजार से ज्यादा वोटों से भाजपा के प्रत्याशी से पीछे रहे. भाजपा ने मिल्कीपुर से दलित समुदाय से आने वाले चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है जो पहले राउंड से मतगणना में आगे चल रहे हैं. इस सीट पर मुक़ाबला त्रिकोणीय है. यहां भाजपा समाजवादी पार्टी के साथ आजाद समाजपार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी सूरज चौधरी उर्फ़ संतोष कुमार भी मैदान में हैं . भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान अच्छी बढ़त बनाने के बाद मंदिर जाते नजर आये.
#WATCH | BJP candidate from Milkipur assembly constituency, Chandrabhanu Paswan offers prayers at a temple in Ayodhya. He is leading against Samajwadi Party’s Ajith Prasad in the bypoll pic.twitter.com/kMHAxhvvGy
— ANI (@ANI) February 8, 2025