Friday, September 20, 2024

Men’s Hockey Team in Semifinals : पेरिस ओलंपिक के सेमिफायनल में पहुंची भारतीय पुरुष ह़ॉकी टीम, रोमांचक शूटआउट में इंग्लैंड को हराया

Men’s Hockey Team in Semifinals , Paris Olympic 2024:  पेरिस में चल रहे ओलंपिक में भारतीय मेन्स हॉकी टीम ने अपना जलवा दिखाया है और इस गौरवशाली टूर्नामेंट में एक मेडल पक्क कर लिया है. भारतीय टीम ने आज रविवार को मेन्स हॉकी के क्वाटर फाईनल के दौरान बेहद रोचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी शूट आउट में हराया.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजीयू ने सोशल मीडिया पर लिखा.. भारतीय हॉकी टीम का खोया गौरव वापस लौटा .. एक के बाद एक मैच जीत कर सेमिफाइन में पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं. 

 

Men’s Hockey Team in Semifinals : ब्रिटेन को 4-2 से हराया 

आज यानि रविवार को खेले गये क्वाटर फाइनल मुकाबले में भारत ने पेनल्टी शूट आउट में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को 4-2 से हराकर सेमिफाईनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत और ब्रिटेन के बीच मुकाबला कांटे का रहा. मैच के निर्धारित पहले 60 मिनट मे दोनों टीमें 1-1 गोल करके बराबरी पर रही. बाद में मैच का फैसला पैलल्टी शूटआउट से हुआ. हालांकि निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं थी और पेनल्टी शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला हुआ.  पेनल्टी शूट मे आउट मे दोनो टीमों को 10 -10 मौके मिलते हैं जिसमें भारत ने 4 बार अपना निशाना साध लिया वहीं ब्रिटेन केवल 2 गोल मार सका.

आपको बता दे कि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक मे भारतीय हॉकी टीम ने कंस्य पदक जीता था. लेकिन इस बार सेमिफायनल में पहुंचने के बाद खिलाडियों के साथ साथ भारतीय दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. भारतीय मेन्स  हॉकी टीम इस बार अपने पूरे फॉर्म में दिखाई दे रही है.  इससे पहले ओलंपिक में भारतीय टीम ने नाक आउट राउंड में अस्ट्रिया को हराकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई थी. भारत ने 52 सालो के बाद अस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को ओलिंपत 2024 में धूल चटा दिया और क्वाटर फाइनल में पहुंच गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news