श्रीनगर : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आयी है. पीडीपी चीफ Mehbooba Mufti की स्कॉर्पियो कार गुरुवार को एक जान लेवा हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जा रही थी. इस दौरान उनके साथ कार में सुरक्षाकर्मी भी सवार थे. कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं.
Mehbooba Mufti को दूसरी गाड़ी से किया गया रवाना
जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से अनंतनाग जिले के लिए रवाना हुई थीं, इस दौरान अनंतनाग के संगम बिजबेहड़ा के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. बताया गया है कि महबूबा मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग के खानबल जा रही थीं. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.वहीं महबूबा मुफ्ती को दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें: Shri Ram Janaki Medical College का 21 जनवरी को होगा उद्घाटन,सीएम नीतीश और तेजस्वी…
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती की दुर्घटना की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि उन्हें “यह सुनकर खुशी हुई” कि वह बिना किसी चोट के बच गईं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जानकर खुशी हुई की महबूबा मुफ्ती सड़क हादसे में सुरक्षित बच गईं. यह एक बहुत ही गंभीर घटना हो सकती थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी.