Thursday, November 21, 2024

मेहबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर हमला, बोली- चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली और कश्मीरी पंडित सिर्फ वोट बैंक

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग पर ज़बरदस्त हमला बोला है. महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर की चुनाव पर लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ये चुनाव आयोग को तय करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि असल में तो बीजेपी ये तय करेगी की चुनाव कराने है. चुनाव आयोग को बीजेपी ने अपनी कठपुतली बन कर रह गया है. महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर भी घेरा उन्होंने कहा बीजेपी को किसी के दर्द से मतलब नहीं है वो सिर्फ कश्मीरी पंडितों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है.

चुनाव आयोग बीजेपी के हाथ की कठपुतली
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल चुनाव में साफ नज़र आ रहा है कि चुनाव आयोग कैसे बीजेपी की हर बात को नज़र अंदाज़ कर रहा है. उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में धर्म के नाम पर प्रचार किया गया लेकिन चुनाव आयोग खामोश रहकर तमाशा देख रहा है. ये देख कर कहा जा सकता है चुनाव आयोग पहले की तरह स्वतंत्र नहीं रहा.”
जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने की बात पर उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग वही करेगा जो बीजेपी कहेगी, जब उसको बीजेपी इशारा देगी, चुनाव करवाने हैं तो वह चुनाव करवाएगा.”

बीजेपी के लिए कश्मीरी पंडित सिर्फ वोट बैंक-महबूबा मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से जब कश्मीरी पंडितों के बारे में सवाल पूछे जाने गया तो उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात अच्छे नहीं है सरकार को पंडितों के जम्मू में रहने की व्यवस्था करनी चाहिए लेकिन वो ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि, “बीजेपी के लिए कश्मीरी पंडित सिर्फ एक वोट बैंक है उन्हें कश्मीरी पंडितों या किसी और के दर्द से कोई मतलब नहीं है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news