Tuesday, March 11, 2025

महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ का ट्रेलर, आप भी देखें फीकी लगेगी KGF ?

बॉलीवुड के चाहने वाले भी अब बड़ी बेसब्री से साउथ की धमाकेदार फिल्मों का तहे दिल से इंतज़ार करते हैं . पिछले कुछ सालों में खासकर बाहुबली जैसी फिल्मों ने नार्थ, साउथ, हिंदी , तमिल , तेलुगु जैसी तमाम बाधाओं को तोड़ दिया है. अब बस दर्शकों को मतलब है तो उन 2 से 3 घंटों से जो वो सिनेमा में बिताते हैं . अगर फिल्म पसंद आई तो उसे वो अपने दिल में ही नहीं बल्कि सिर पर भी बैठा लेते हैं . फिर चाहे वो अभिनेता साउथ से हो या कही और से . ठीक ऐसे ही एक्शन और पावर से भरी फिल्म जल्द सिनेमा घरों में आ रही है . जिसका नाम है ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ फिल्म का नाम सुनने में जितना ग्रैंड है उससे कही ज्यादा फिल्म के अंदर मसाला है .

जी हाँ फिल्म ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ से आनंद पंडित की साउथ इंडस्ट्री में एंट्री हुई है. ऐसे में फिल्म का एक रोमांचक टीज़र और मनोरंजक गीतों के साथ इस फिल्म ने उपेंद्र और किच्चा सुदीपा को एकसाथ देखने के लिए दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है. यही वजह है कि बॉलीवुड के शहंशाह महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ का हाई-वोल्टेज ट्रेलर लॉन्च किया है. ट्रेलर में एक्शन तो दमदार है ही लेकिन फिल्म के डायलाग भी सुनने धुआंदार है .

आइये आप भी देखें फिल्म का परदे फाड़ने वाला ट्रेलर .

इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में उपेंद्र ने बताया, ‘जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मैं अर्केश्वरा के जीवन से बहुत प्रभावित हुआ और मैंने तुरंत इस पीरियड ड्रामा का हिस्सा बनने का फैसला कर लिया. एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्देशन करने के लिए आर. चंद्रू से बेहतर कोई और हो नहीं सकता था. फिल्म में अरकेश्वर के रूप में मैं दर्शकों के बीच अपनी कहानी को सामने लाने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.’

वहीं,फिल्म में श्रिया सरन सुदीप किच्चा भी है . फिल्म को लेकर श्रिया ने बताया, कि ‘यह जानते हुए कि ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ में उपेंद्र, किच्छा, सुदीपा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं, इसके बावजूद आर. चंद्रू द्वारा निर्देशित होने के कारण किसी भी अभिनेत्री के लिए खुद को इतनी भव्य फिल्म से न जुड़ना असंभव था. मुझे खुशी है कि मुझे ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला .
वहीँ साउथ के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले किच्छा सुदीपा ने कहा, ‘अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का अवसर बहुत कम मिलता है. ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ एक ऐसी कहानी है, जो न केवल आपका ध्यान खींचेगी, बल्कि अंत तक यह आपको बांधकर रखेगी.
वहीं, कब्ज़ा के निर्देशक आर. चंद्रू ने कहा, ‘जिस समय स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया गया था, मुझे पता था कि इसके लिए किसे कास्ट करना है और सौभाग्य से मुझे वे सभी मिल भी गए.
वहीँ इस फिल्म से साउथ में देबे करने जा रहे निर्माता आनंद पंडित ने कहा , ‘अब जब दर्शक देश के हर सिनेमा को एकसमान नजर से देखते हैं और दुनियाभर से अधिक अच्छी सामग्री को स्वीकार करते हैं, तो मुझे यकीन था कि ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ की कहानी निश्चित रूप से सराही जाएगी.
फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में उपेंद्र, श्रिया सरन और किच्चा सुदीपा मुख्य किरदार में शामिल है. ‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ एक माफिया कहानी है, जो 17 मार्च को पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी – कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एकसाथ पूरे देश में रिलीज़ होगी. इस फिल्म का निर्माण श्री सिद्धेश्वर एंटरप्राइज और अलंकार पांडियन के सहयोग से आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है और यह आर. चंद्रू द्वारा निर्देशित है. अब देखना ये होगा कि 17 मार्च को ये फिल्म थेटर्स में कितनी आग लगाती है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news