Tuesday, December 24, 2024

PM Modi nomination को मेगा इवेंट बनाने में जुटी बीजेपी, गंगा के घाट पर एक हजार ड्रोन्स बनायेंगे माहौल

वाराणसी : PM Modi nomination लोकसभा 2024 के लिए प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके नामांकन को एक ग्रैंड इवेंट के तौर पर सजाने के लिए  बेहद खास तैयारियां चल रही है. पीएम के नामांकन के लिए आने से पहले बनारस के घाट को पूरा तरह से सजाया जा रहा है और यहां एक खास तरह के  मेगा शो करने की तैयारी चल रही है. जैसा कि अक्सर होता है पीएम मोदी को किसी अवसर को इवेंट बनाने में महारत हासिल है और यहां तो मौका भी खास है.  पीएम मोदी के लिए बनारस से नामांकन और जीत के साथ हैट्रिक बनाने का मौका है. इस लिए इस खास शो में  गंगा किनारे दशाश्वमेघ घाट पर  एक हजार ड्रोन्स के साथ करतब दिखाये जायेंगे  . ड्रोन शो के जरिये  विकास कार्यों की गाथा कही जायेगी. बनारस के इस घाट पर  लगातार चार दिनों तक ड्रोन शो चलेगा.

varanasi dashashwamedh ghat
varanasi dashashwamedh ghat

PM Modi nomination : दशाश्वमेघ घाट पर जारी है ग्रैंड तैयारी

बीजेपी के पदाधिकारी बता रहे हैं बनारस के दशाश्वमेघ घाट पर चार दिन तक चलने वाले मेगा शो में अबकी एक बार फिर मोदी सरकार और इस बार 400 पार जैसे नारों की गूंज होगी.  पीएम मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे लेकिन मेगा इंवेंट की शुरुआत 9 मई से ही हो जायेगी. दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती के तुरंत बाद शाम 7.बजकर 45 मिनट पर ड्रोन शो शुरु हो जायेगा.

Ganga Aarti Varanasi
Ganga Aarti Varanasi

ड्रोन शो के जरिये मिलेगी एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक 

प्रधानमंत्री मोदी और काशीवासियों के अनोखे संबंधो को दिखाने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का अनूठा प्रोग्राम तय किया है. ड्रोन शो के जरिये अनोखे तरीके से पीएम मोदी की इवेंट मैनेजमेंट टीम ये दिखायेगी कि काशी में हर कोई चाहता है कि उनका सांसद कैसा हो, पीएम मोदी जैसा हो . काशी में हर कोई   फिर एक बार मोदी सरकार के लिए संकल्पित है. काशीवासियों के मन में इस बात का संशय नहीं है कि बीते दो लोकसभा चुनाव की तुलना में अबकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अधिक वोटों से जिताना है.

 नामांकन से पहले पीएम मोदी करेंगे मेगा रोड शो 

बीजेपी मीडिया टीम से मिली जानकारी के मुताबिक बनारस में 4 दिनतक ड्रोन शो चलने के बाद नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी 13 मई को रोड शो करेंगे. साथ ही बनारस के महाराज काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी जायेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो को भी भव्य बनाने के लिए खास तैयारी चल रही है.रोड शो के दौरान भी मेगा शो का ही नजारा देखने के लिए मिलेगा ,जिसमें लघु भारत को दर्शाने का इंतजाम किया जा रहा है.  रोड शो में पीएम मोदी का स्वगत गंगा किनारे बसे अलग अलग समाजों के लोग करेंगे. इस दृश्य के जरिये एक भारत श्रेष्ठ भारत का अद्भुत नजारा पेश किया जायेगा.

 रोड शो भव्य और ऐतिहासिक बनाने की चल रही है तैयारी   

बनारस में इस समय पीएम मोदी के स्वागत और उनके कार्यक्रम की रुपरेखा बना रहे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होने वाला रोड शो ऐतिहासिक बने और एक नया ट्रेंड सेट करे, इसकी तैयारी चल रही है. वाराणसी में बूथ स्तर पर बैठकें कर बूथ समिति के साथ सभी जनप्रतिनिधियों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियो को घर घर जाकर रोड शो में आने का निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है, साथ ही हर घर में जाकर लोगों को रोड शो में आने का न्योता दिया जा रहा है.

लंका से विश्वनाथ धाम तक बनाये गये है 11 बीट 

पीएम मोदी के रोड शो के लिए लंका के मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गये और इन 11 बीट की जिम्मेदारी भाजपा के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों को सौंपी गयी है. इन 11 बीट के अंदर 10 -10 प्वाइंट यानि लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये है, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.इन बीटों पर खड़े लोग पीएम मोदी पर फूलों की बरिश करेंगे.इस दौरान पूरी सड़क पर ढोल-नगाड़े शहनाई, शंख, डमरू दल बजते रहैंगे और जगह जगह पर काशी की जनता पीएम मोदी का स्वागत सत्कार करेगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और वैदिक मत्रोच्चार की ध्वनी भी सुनाई देती रहेगी. बताया जा रहा है कि बनारस में पीएम मोदी के स्वागत के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं. मदनपुरा में पीएम मोदी के स्वागत के लिए मुस्लिम समाज की ओर से खास तैयारी की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news