Friday, September 20, 2024

Asian Games 2023: शूटिंग में दिखा भारत का दम, सिफ्ट ने जीता गोल्ड तो ईशा के खाते में आया सिल्वर

हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों 2023 के चौथे दिन बुधवार को सिफ्ट कौर समरा ने में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर भारतीय निशानेबाजों का सर फर्क से उंचा कर दिया. बुधवार को, सिफ्ट ने स्वर्ण पदक जीता और महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में विश्व रिकॉर्ड, एशियाई रिकॉर्ड, व्यक्तिगत इवेंट में एशियाई खेलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस बीच, आशी चौकसे ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
गोल्ड और रजत पदक जीतने के बाद सिफ्ट कौर समरा ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है, ये हमारे लिए गर्व का क्षण है. किसी और देश में अपने देश का राष्ट्रगान जब बजता है तो सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.”

आशी ने जीते रजत और कांस्य पदक

वहीं रजत और कांस्य पदक जीतने के बाद आशी चौकसे ने कहा, “बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, मेरे पास एशियन गेम के 3 मेडल हो गए हैं तो यह एक हैटट्रिक है जिससे मैं बहुत खुश हूं.”


शूटिंग में भारत पर बरसे मेडल

गोल्ड और ब्रॉन्ज के अलावा आशी, मानिनी कौशिक और सिफ्ट ने भी 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला टीम स्पर्धा में जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारत ने रजत पदक जीता.
भारत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता, जब मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने अद्भुत प्रदर्शन से अपने विरोधियों को चौंका दिया. भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसमें ईशा पांचवें स्थान पर और रिदम सातवें स्थान पर रहीं.

स्कीट शूटिंग में भारत को ब्रॉन्ज

भारत ने स्कीट-50 टीम पुरुष स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता. अंगद वीर सिंह बाजवा, अंनतजीत सिंह और गुरजोत सिंह ने भारत की टीम ने भारत को यह मेडल दिलाया है.

ईशा सिंह को सिल्वर मेडल

ईशा सिंह ने 25 मीटर महिला पिस्टल फाइनल में चीन की रुई लियू को पीछे छोड़ते हुए रजत पदक जीता, जिन्होंने एक नया एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया. वहीं, मनु भाकर पांचवें स्थान पर रहीं.

महिला हॉकी टीम की शानदार जीत

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल ए में सिंगापुर के खिलाफ 13-0 की बड़ी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. भारत की ओर से 10 अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए.

अबतक की भारत की पदक तालिका-

सोना: 5, चाँदी: 6, कांस्य: 10

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news