बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की सांप्रदायिक टिप्पणी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मायावती ने बीजेपी पर क्यों साधा निशाना
मायावती ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, “दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण.”
दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) September 22, 2023
बीजेपी ने भी बिधूड़ी को सिर्फ थमाया कारण बताओ नोटिस
वैसे, बीजेपी ने शुक्रवार को बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ ‘असंसदीय’ भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आपको बता दें बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं.
क्या है मामला
आपको बता दें, शुक्रवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अलि के खिलाफ सांप्रदायिक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें आतंकवादी, मुल्ला, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.
वैसे तो बिधूड़ी की टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया गया है. साथ ही खबर है कि उन्हें लोकसभा स्पीकर ने चेतावनी भी दे दी है. लेकिन बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर मांग बिधूड़ी मामले को विशेषाधिकार पैनल को सौंपने का अनुरोध किया है.