लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के खाता न खोल पाने के एक दिन बाद मायावती Mayawatiने कहा कि उम्मीदवारों की सूची में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलने के बावजूद मुस्लिम समुदाय ने उनकी पार्टी को वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि समुदाय उनकी पार्टी को समझ नहीं पाया है और वह अब आगे “बहुत सोच-विचार” के बाद ही उन्हें चुनाव में मौका देंगी.
05-06-2024-BSP PRESS NOTE- LOK SABHA POLL RESULT REACTION pic.twitter.com/iUYELFPnCM
— Mayawati (@Mayawati) June 5, 2024
मायावती ने अपनी जाति के लोगों को कहा धन्यवाद
मायावती ने सोशल मीडिया पर शेयर किए पत्र में लिखा कि, “खासकर दलित वर्ग में से मेरी खुद की जाति के लोगों ने अधिकांश अपना वोट बी.एस.पी. को देकर जो अपनी अहम् मिशनरी भूमिका निभाई है. तो उनका भी मैं विशेषकर पूरे तेहदिल से आभार प्रकट करती हूँ. ”
आगे इनको काफी सोच समझ के ही चुनाव में मौका दिया जायेगा- Mayawati
मायावती ने जहां दलित समाज का धन्यवाद कहा वहीं मुसलमान समाज पर वोट नहीं करने के लिए गुस्सा जताते हुए कहा कि, “बहुजन समाज पार्टी का खास अंग मुस्लिम समाज जो पिछले कई चुनावों में व इस बार भी लोकसभा आमचुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद भी बी.एस.पी. को ठीक से नहीं समझ पा रहा है तो अब ऐसी स्थिति में आगे इनको काफी सोच समझ के ही चुनाव में पार्टी द्वारा मौका दिया जायेगा। ताकि आगे पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान ना हो.”
आपको बता दें बीएसपी ने लोकसभा चुनाव में 35 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन उसे प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिला. ऐसा कहा जा रहा है कि मुसलमानों ने इसबार इंडिया गठबंधन को एक मुश्त वोट किया है जिसका नतीजा है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीटें हासिल करके भाजपा के गढ़ में सेंध लगाई. उनकी इंडिया ब्लॉक सहयोगी कांग्रेस ने भी रायबरेली और अमेठी सहित छह लोकसभा सीटें जीतीं.
ये भी पढ़ें-INDIA Vs NDA: एक जहाज में सवार नीतीश कुमार और तेजस्वी…संयोग या संकेत?