Thursday, December 19, 2024

Mayawati: मायावती ने क्यों कहा पार्टी किसी भी जाति-धर्म के अपराधियों को बढ़ावा नहीं देती, क्या शाहिस्ता परवीन होगी निष्कासित?

उमेश पाल हत्याकांड में समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव पर शनिवार को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि एसपी गुंड़ो और अपराधियों को विधायक और सासंद बनाती है. अब इस मामले में बीएसपी सुप्रीमों मायावती (Mayawati) ने भी समाजवादी पार्टी पर हमला किया है. मायावती ने एक के बाद एक किए 5 ट्वीट में योगी सरकार से लेकर समाजवादी पार्टी तक पर निशाना साधा

अतीक की पत्नी दोषी पाई गई तो होगी निष्कासित-मायावती (Mayawati)

प्रयागराज में खुले आम हुई उमेश पाल और उसके गनर की हत्या मामले में मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है.’ मायावती (Mayawati) ने आगे लिखा, ‘बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर श्रीमति शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा.’

माया ने अतीक अहमद (Akit Ahmad)को बताया समाजवादी पार्टी का प्रोडक्ट

बीएसपी सुप्रीमों मायावती (Mayawati) ने अतीक अहमद को एसपी प्रोडक्ट बताते हुए ट्वीट किया कि, ‘यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी. अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं.’

बीएसपी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती-मायावती

आपको बता दें अतीक अहमद की बीवी को बीएसपी ने जनवरी में ही अपनी पार्टी में शामिल किया था. इस मामले में सफाई देते हुए मायावती (Mayawati) ने कहा कि वो किसी अपराधी के परिवार को सजा देने के पक्ष में नहीं हैं. मायावती ने ट्वीट में लिखा, ‘इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है.’

योगी (Yogi Adityanath)सरकार में कानून-व्यवस्था की खुली पोल-मायावती

बीएसपी सुप्रीमों ने उमेश पाल हत्या मामले में योगी सरकार पर भी निशाना साधा. मायावती (Mayawati) ने कहा कि, ‘प्रयागराज में राजू पाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या अति-दुखद व अति-निंदनीय. यह घटना यूपी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है. सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च-स्तरीय जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड मिली.राउज…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news