बरेली : हिन्दू मुस्लिम सौहार्द्र को लेकर कई बार कुछ प्रतिबंध भी लगाए जाते हैं. जिनमें भक्ति से जुड़ी चीज़ों पर भी पाबंदी लगाई जाती थी. काफी सारी बातों को लेकर आवाज़ें भी उठी थी.अब हाल ही में बकरा ईद Eid के मौके पर बरेली की दरगाह आला हजरत के संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने भी आपत्ति जताई है.उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड के जोशीमठ और चमोली बद्रीनाथ धाम में मुसलमानों के त्योहार Eid पर जो पाबंदी लगाई गई है वो ठीक नहीं. यह फैसला मुस्लिम विरोधी है.
Eid पर पाबंदी से हिन्दू मुस्लिम भाई चारा टूटेगा
जोशीमठ और चमोली, बद्रीनाथ इन जगहों पर सालों से ईद Eid और बकरा ईद Eid मनाई जाती रही है.ये पुरानी परम्परा है इसको खत्म किया जाना सरासर ग़लत है.उन्होंने वहां के प्रसाशन से अपील की है कि वो अपने फैसले को वापस लें और फिर से विचार करें.अगर ये परम्परा डाली गई तो देश भर में बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. जिस जगह मुसलमान बहुसंख्यक होंगे तो वहां मुसलमान इसी तरह का प्रतिबंध हिंदुओं पर लगाएंगे. फिर भारत में हिन्दू मुस्लिम भाई चारा टूटता हुआ नजर आएगा. इसलिए मठ के जिम्मेदार अधिकारी अपने फैसले को वापस लें.