पटना:भारतीय जानता पार्टी प्रदेश कार्यालय पटना में पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की ओर से 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत के विजय की 52वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद परिवारों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह Felicitation ceremony का आयोजन किया गया.बता दें की प्रति वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है, और इसी उपलक्ष पर BJP की ओर से भी प्रदेश कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों ने हिस्सा लिया.
Felicitation ceremony में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
मौके पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से जब बनारस में रैली रद्द को लेकर कहा कि जनता दल यूनाइटेड लिखित आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार को नहीं दिया.किसी कॉलेज में दिया तो उन्होंने कहा यह लोग सिर्फ बहाना बना रहे हैं और बहाना बनाकर जनता के बीच से भागना चाहते हैं .एकदम स्वागत है उत्तर प्रदेश में कब कार्यक्रम करना चाहते हैं बताएं हम लोग उनको परमिशन दिलवाएंगे चिंता मत करें और लेकिन जनता स्वयं जुटाना पड़ेगी.
संसद चूक का भी उठा मुद्दा
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर राजद ने कहा कि भाजपा के द्वारा यह किया गया.इस पर सम्राट चौधरी ने कहा जो लोग भी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कठोर से कठोर कार्रवाई करके उनको जेल के अंदर बंद किया जाएगा.इंडिया गठबंधन की बैठक पर सम्राट चौधरी ने कहा.वह लोग वहां चाय नाश्ता करेंगे.पूरे देश से विरोधी मिलेंगे चाय नाश्ता कागज जरूरत पड़ेगा तो हम लोग व्यवस्था करेंगे.जदयू के द्वारा यह कहा गया कि अगर बनारस में हमें जगह नहीं मिलेगी तो खेत में भी करेंगे इस पर सम्राट चौधरी ने कहा नितीश बाबू नालंदा के पावन धरती पर भी चलिए वहां वहां भी आपके बीस हज़ार लोग भी नहीं जुटेंगे.