Friday, September 20, 2024

Bihar Assembly: विधानसभा में हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों को मार्शल ने बाहर किया, सदन 2 बजे तक स्थगित

बुधवार को बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. बीजेपी के नेता वेल में है और वहां उन्होंने टेबल पलटने की कोशिश की है जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने सदन में मार्शलस को बुला लिया है.

स्पीकर ने मार्शल से बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर करने के लिए कहा. मार्शल हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों को बाहर करना शुरु किया. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल उठा कर बाहर ले गए. इसके बाद स्पीकर ने सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया है.

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर आरोप लगाया की वो अपनी तुष्टिकरण की नीति के कारण बिहारशरीफ, सासाराम घटना में निर्दोष लोगों को फंसा रही है. सूबे के कई जिलों में लूट, हत्या, हो रही है, लेकिन सरकार मौन है. डॉ संजय के लापता होने के एक महीने पूरे होने के बाद भी कोई पत्ता नहीं चल पाया है.

संसदीय कार्य मंत्री बोले सरकार को बोलने नहीं दिया जा रहा है

इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जब कोई जनहित मुद्दा उठा है, तो सरकार हमेशा स्थिति स्पष्ट करने के लिए तैयार रहती है. लेकिन जरा इन लोगों की हालत देख लीजिए. उनका इशारा बीजेपी विधायकों के वेल में जारी हंगामे की ओर था. विजय चौधरी ने कहा कि ये कौन सी परिपाटी है कि ये लोग बोलेंगे, लेकिन सरकार को नहीं बोलने देंगे. ये पूरे सत्र के दौरान की परिपाटी रही है. इसलिए यही इनकी चरित्र को रेखांकित करती है कि ये लोग जनता के प्रति व जन मुद्दे को लेकर कितने गंभीर व सजग हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी के हनुमान क्या बिहार में बिगाड़ेंगे बीजेपी का खेल, चिराग पासवान ने किया है बड़ा ऐलान…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news