Nawada fire: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था को नवादा जाकर निरीक्षण करने का आदेश दिया है. नवादा में बुधवार को कथित भूमि विवाद को लेकर दलितों के करीब 21 घरों में आग लगा दी गई. उपद्रवियों ने एक के बाद एक घरों में आग लगा दी और हवा में गोलियां भी चलाईं.
नवादा के मांझी टोला में कुछ घरों में आग लगा दी गई है
यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मांझी टोला में हुई और अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने इलाके का दौरा करने के बाद बताया, “शाम करीब 7.30 बजे फोन आया कि मांझी टोला में कुछ घरों में आग लगा दी गई है. पुलिस तुरंत दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. आग बुझाने में कुछ समय लगा. ग्रामीणों के अनुसार, शाम करीब 7 बजे लोगों के एक समूह ने घरों में आग लगाना शुरू कर दिया.”
अधिकारी ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और घटना को लेकर किसी भी संभावित तनाव को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
Nawada fire: विस्थापित लोगों को भोजन का इंतज़ाम कर रहे हैं- जिला मजिस्ट्रेट
नवादा के जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा, “हम विस्थापित लोगों को भोजन के पैकेट और पीने के पानी सहित राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं. पीड़ितों के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं.” उन्होंने मवेशियों के जलने के दावों का भी खंडन किया और कहा, “इस बात का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है.”
पीएम हमेशा की तरह चुप हैं, नीतीश सत्ता के लालच में बेफिक्र हैं और एनडीए के सहयोगी चुप हैं-खड़गे
बीएसपी सुप्रीमों मायावती, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इ मामले पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलितों के खिलाफ अपराध की निंदा की और आरोप लगाया कि भाजपा और उसके एनडीए सहयोगी ऐसे अपराधों के प्रति उदासीन हैं.
खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बिहार के नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और सबूत है. यह बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलितों के घरों में आग लगा दी गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सबकुछ छीन लिया गया. दलितों और वंचितों के प्रति भाजपा और उसके सहयोगियों की घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा और असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देना अब अपने चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी हमेशा की तरह चुप हैं, नीतीश सत्ता के लालच में बेफिक्र हैं और एनडीए के सहयोगी चुप हैं.”
सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए-मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यह घटना “बेहद दुखद और गंभीर” है और पीड़ितों के पुनर्वास की मांग की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “बिहार के नवादा में गुंडों द्वारा गरीब दलितों के कई घरों को जलाने और उनका जीवन बर्बाद करने की घटना बेहद दुखद और गंभीर है. सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करनी चाहिए.”
‘यादव जाति के लोग मचा रहे उत्पात..जीतन राम मांझी
वहीं एनडीए सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “यादव जाति के लोग मचा रहे उत्पात…जमीन कब्जा करने का अभियान चला रहे हैं”