Friday, September 20, 2024

Maneka-ISKCON controversy: मेनका गांधी के ‘गायों को कसाइयों को बेचने’ के आरोप को इस्कॉन ने बताया-बेबुनियाद और झूठा

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने मंगलवार को बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद के आरोपों को बेबुनियाद और झूठे आरोप करार दिया. आपको बता दें, बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने दावा किया था कि धार्मिक समूह गायों को कसाई को बेचता है.

“अप्रमाणित और झूठी जानकारी”- इस्कॉन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, इस्कॉन ने मेनका गांधी के दावे को “अप्रमाणित और झूठी जानकारी” बताया है. गाय संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए, इस्कॉन ने उल्लेख किया कि वे 60 से अधिक गौशालाएँ संचालित करते हैं, जो सैकड़ों गायों और बैलों की उनके पूरे जीवन भर देखभाल करते हैं.


सांसद के बयानों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए इस्कॉन ने अनंतपुर गौशाला के संबंध में एक पशु चिकित्सक का पत्र, स्थानीय सांसद और विधायक की मूल्यांकन रिपोर्ट और एक वीडियो साझा किया.
प्रतिक्रिया और वीडियो साझा करते हुए, इस्कॉन इंडिया के संचार निदेशक, युधिष्ठिर गोविंदा दासा ने लिखा, “गायों और बैलों की जीवन भर देखभाल की जाती है और उन्हें कसाइयों को नहीं बेचा जाता है, जैसा कि आरोप लगाया गया है.”


मेनका गांधी ने क्या लगाया था आरोप

सांसद मेनका गांधी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वह जोर देकर कहती नज़र आ रही हैं कि, “आज भारत में सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन है. वे गौशालाएँ स्थापित करते हैं जिसके लिए उन्हें सरकार से विशाल भूमि सहित विभिन्न लाभ मिलते हैं.
हाल में की गई इस्कॉन गौशाला की अपनी यात्रा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में उनकी अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था. वहाँ न तो एक भी सूखी गाय थी और न ही एक भी बछड़ा. वे सभी दुधारू गायें थीं. इससे पता चलता है कि वे सभी बेच दिए गए थे.” आपको बता दें, सूखी गाय वह गाय है जिसे कुछ महीनों तक दूध नहीं दिया जाता है.
इसके साथ ही मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि, “इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाईयों को बेच रही है.”

ये भी पढ़ें- Sukhpal Singh Khaira: पुराने ड्रग्स मामले में कांग्रेस MLA गिरफ्तार, कांग्रेस ने कहा-राजनीतिक प्रतिशोध की बू आती है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news