Thursday, September 19, 2024

मैंडूस का शुक्रवार रात हुआ लैंडफॉल, चेन्नई में उखाड़े पेड़, जलमग्न हुई सडके

चक्रवात तूफान मैंडूस का शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे लैंडफॉल हुआ. तूफान करीब 1.30 बजे तमिलनाडु में ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) के पास पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच पार किया. तूफान के गुज़रने के समय 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. जिसके बाद तूफान काफी कमजोर पड़ गया और चेन्नई में सुबह 5.30 बजे तक 115.1 मिमी बारिश हुई.
खराब मौसम के कारण शुक्रवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर 13 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं. चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्वीट कर जानकारी दी कि , “यात्रियों से अनुरोध है कि वे आगे की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.”
तूफान की वजह से चेंगलपट्टू जिले में ईस्ट कोस्ट रोड और चेंगलपट्टू जिले में जीएसटी रोड पर पेड़ों को उखाड़ने की सूचना मिली है. पेड़ उखड़ने की घटनाएं चेन्नई में भी हुई. चेन्नई में करीब 200 छोटे-बड़े पेड़ उखड़ गए.


शनिवार सुबह पुडुचेरी बंदरगाह पर एक तूफान चेतावनी झंडा फहराया गया और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा गया.
तूफान के चलते पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश भी प्रभावित हो सकता है. तूफान का पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी है. वह उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच महाबलीपुरम के आसपास दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news