IPS ShivDeep Lande Resignation: बिहार के तेज तर्रार आइपीएस अफसरों मे से एक शिवदीप लांडे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शिवदीप लांडे इस समय पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात हैं. आईपीएस लांडे ने ईमेल पर अपना इस्तीफा भेजा है.
IPS ShivDeep Lande ने फेसबुक पर बताई इस्ताफे की बात
आईपीएस लांडे ने अपने इस्तीफे की खबर फेसबुक पर साझा की है. दरअसल शिवदीप देश पांडे का ये कदम बेहद अप्रत्याशित है .इसलिए उनके इस्तीफे की खबर से सब चौंक गये हैं. आइपीएस लांडे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है –“मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस से त्यागपत्र दिया है, परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जय हिन्द” शिवदीप लांडे ने बताया है कि उन्होने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा हेडऑफिस पहुंच गया है.
शिवदीप लांडे के चुनाव लड़ने की अटकलें
महाराष्ट्र से आने वाले तेज तर्रार आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे इस्तीफे के बाद क्या करेंगे, इसका सीधे सीधे खुलासा तो नहीं किया है लेकिन उन्होंने जो संकेत दिये है उससे अटकलें लग रही हैं कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि शिवदीप लांडे भाजपा या जन सुराज का दामन थाम सकते हैं. प्रशामत किशोर की राजनीतिक पार्टी जन सुराज 2 अक्टूबर को लांच हने जा रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि शिवदीप लांडे जन सुराज का दामन थाम सकते हैं और पटना के किसी सीट से 2025 में चुनाव लड़ सकते हैं.
हाल ही में आईपीएस काम्या मिश्रा ने भी दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि हाल के दिनों में केंद्रीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने वाले शिवदीप लांडे दूसरे आईपीएस अफसर हैं.इससे पहले एक और तेज तर्रार पुलिस अफसर और लेडी सिंघम के नाम से मशहूर चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने पद से अचनाक इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था.
शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, और बिहार में रहते हुए इन्होंने बतौर एसपी पटना, मुंगेर ,अररिया, और अब पूर्णिया में अपनी सेवाएं दी हैं. वर्तमान में आइपीएस लांडे पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात हैं.