Monday, December 23, 2024

Maharashtra polls: शाम 5 बजे तक राज्य की 288 सीटों के लिए 58.22% मतदान दर्ज किया गया

Maharashtra polls: बुधवार को महाराष्ट्र में 2024 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हुआ. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक राज्य में 58.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. आज राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान शाम 6 बजे तक चला और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Maharashtra polls: राजनेताओं ने डाले वोट, की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील

मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने अपने पिता उद्धव ठाकरे के साथ वोट डाला. आदित्य ने इस मौके पर कहा, “बाहर निकलें और वोट करें.”

वहीं आदित्य के खिलाफ मैदान संभाल रहे शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने वर्ली विधानसभा सीट से वोट डाला और कहा, “मैं मुंबई और महाराष्ट्र के सभी मतदाता भाई-बहनों से दिल से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपा मतदान कीजिए. जिन नेताओं, पार्टियों और जिस गठबंधन ने आपके लिए काम किया है और वो आगे भी काम करना चाहेंगे, उन्हें वोट दें.”


वही, महाराष्ट्र CM और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने वोट डाला.

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने मतदान केंद्र पहुचंकर वोट
महाराष्ट्र के नागपुर में उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ मतदान किया.


मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने कहा, “महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. मतदान के जो रुझान आ रहे हैं, उसके आधार पर राज्य में कांग्रेस के ही सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनकर आएंगे… कल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसे बांटते हुए पकड़े गए… उनका कहना है कि वे चिट्ठी बांटने गए हैं. इसका अर्थ तो ये है कि उनके पास कार्यकर्ता खत्म हो गए हैं… भाजपा संवैधानिक व्यवस्था को नहीं मानती…”


मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपना वोट डाला और कहा, “मैं ऐसी सभी ताकतों की घोर निंदा करता हूं जो धर्म, जाति या भाषा के आधार पर समाज को बांटते हैं. महाराष्ट्र की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी… ऐसे सभी लोग जो समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, इन सभी राजनीतिज्ञों को महाराष्ट्र की समझदार जनता जवाब देगी.”


केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर में वोट डाला. गडकरी ने कहा, “लोकतंत्र में मतदान करना हमारा मूलभूत अधिकार है. हमको वोट किसी भी स्थिति में करना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.”

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने बारामती के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. 23 नवंबर के बाद यह देश के सामने आ जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी.” सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, “…जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में था, ऐसे लोगों को सामने लेकर झूठे आरोप लगाना, यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.”

ये भी पढ़ें-मिर्जापुर में ऐसा क्या हुआ कि अपनी ही सरकार पर भड़क गई अनुप्रिया पटेल, पुलिस को दिया अल्टामेटम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news