महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुए है. शिवसेना के बाद एनसीपी में भी स्वामित्व की लड़ाई जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पार्टी तोड़ उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार मुंबई में मंत्रालय के पास एक नए NCP पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे है. अजीत एक तरफ शरद पवार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहे है दूसरी तरफ ये दावा कर रहे है कि वो ही असली एनसीपी हैं.
#WATCH महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार जल्द ही मुंबई में मंत्रालय के पास एक नए NCP पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/z9iZbn1AsT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
इस बीच शरद पवार गुट भी लगातार अजीत पवार पर हमलावर है. शरद पवार गुट एनसीपी नेता क्लाइड क्रैस्टो ने बयान दिया है कि, “अजित पवार को जो कहना है उन्हें कहने दीजिए. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट कहा है कि ये पार्टी मेरी है और ये लोग मेरे हैं. वो 35 आंकड़ा दे रहे हैं तो उनके नाम भी बताए लेकिन वो नाम नहीं बता रहे हैं. नियम के अनुसार उन्हें 2/3 बहुमत चाहिए. तो वो कहां है? उनको नियम पता है फिर भी वो ऐसी बात कर रहे हैं. “
#WATCH अजित पवार को जो कहना है उन्हें कहने दीजिए। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट कहा है कि ये पार्टी मेरी है और ये लोग मेरे हैं। वो 35 आंकड़ा दे रहे हैं तो उनके नाम भी बताए लेकिन वो नाम नहीं बता रहे हैं। नियम के अनुसार उन्हें 2/3 बहुमत चाहिए। तो वो कहां है? उनको नियम पता है… pic.twitter.com/PdPV804nAB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
सीएम शिंदे की अयोग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऊपर अयोग्यता की तलवार लटक रही है. उनकी विधानसभा से अयोग्यता के मामला को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी अभी तक स्पीकर ने एकनाथ शिंदे और उनके साथ पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों की अयोग्यता को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
कांग्रेस का दावा अजित पवार बनेंगे सीएम
उधर संजय राउत के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक, बीजेपी ने अजित पवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद देने का वादा किया है. अजित पवार के सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे-बीजेपी गठबंधन में शामिल हो जाने से महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति बदल गई है.
नेता विपक्ष के पद पर कांग्रेस ने पेश की दावेदारी
इधर मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लेकर तकरार जारी है उधर कांग्रेस अपने ही सहियोगी एनसीपी से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी छीनने की जुगत में लगी है. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने दावा किया है कि, “जिनके नंबर ज्यादा होते हैं उनका नेता प्रतिपक्ष होता है अगर कांग्रेस के नंबर ज्यादा हैं तो हमारा नेता प्रतिपक्ष होगा. हम तीनों(NCP, शिवसेना औक कांग्रेस) साथ हैं. हम साथ मिलकर भाजपा से मुकाबला करेंगे.”
#WATCH जिनके नंबर ज्यादा होते हैं उनका नेता प्रतिपक्ष होता है अगर कांग्रेस के नंबर ज्यादा हैं तो हमारा नेता प्रतिपक्ष होगा। हम तीनों(NCP, शिवसेना औक कांग्रेस) साथ हैं। हम साथ मिलकर भाजपा से मुकाबला करेंगे: कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, मुंबई pic.twitter.com/YslTZZAzIV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
ये भी पढ़ें- Land for job scam: अब जेल जाएंगे तेजस्वी यादव! जमीन के बदले नौकरी मामले…