Friday, April 18, 2025

एक साल में मध्य प्रदेश के राजमार्ग अमेरिका से होंगे बेहतर, उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण कर बोले गडकरी

इंदौर: अब उज्जैन-बदनावर के बीच सुगम और तेज यात्रा का रास्ता खुल गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1352 करोड़ रुपए की लागत से बने उज्जैन-बदनावर फोरलेन मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। गडकरी ने कहा, "अगले एक साल में मध्य प्रदेश के हाईवे नेटवर्क को अमेरिका से भी बेहतर बना दूंगा।" गडकरी ने 5800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 328 किलोमीटर लंबाई की 10 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम धार जिले के खेड़ा (बदनावर) गांव में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

सीएम ने कहा- सड़कों का काला इतिहास खत्म हुआ

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रदेश में सड़कों की खराब हालत अब अतीत की बात हो गई है। उज्जैन-बदनावर फोरलेन बनने से गुजरात और अन्य राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले जिस दूरी को तय करने में ढाई घंटे लगते थे, अब वह दूरी सिर्फ 45 मिनट में तय हो जाएगी। 

1352 करोड़ रुपए में बना हाईटेक फोरलेन, हर लेन 9 मीटर चौड़ी

इस फोरलेन को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया गया है। 69.1 किलोमीटर लंबी इस सड़क की हर लेन 9 मीटर चौड़ी रखी गई है, ताकि भारी वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत न आए। रास्ते में 130 बॉक्स कलवर्ट और 31 अंडरपास भी बनाए गए हैं, ताकि सड़क पर पशुओं और ग्रामीणों की आवाजाही भी सुरक्षित रहे।

सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर महत्वपूर्ण हो गया है मार्ग

इस सड़क के बनने से इंदौर होते हुए उज्जैन की यात्रा आसान हो जाएगी। सिंहस्थ 2028 के दौरान जब देशभर से श्रद्धालु उज्जैन आएंगे, तो इस फोरलेन का महत्व और बढ़ जाएगा।

ग्वालियर बाईपास और दूसरे शहरों को भी मिलेगा फायदा

गडकरी ने बताया कि ग्वालियर में 1347.6 करोड़ रुपए की लागत से 28.5 किलोमीटर लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन बाईपास बनाने को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही भोपाल, सागर और विदिशा जैसे शहरों को हाईवे नेटवर्क से जोड़ने का काम भी तेज गति से चल रहा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news