Wednesday, October 15, 2025

‘हम सोने की चिड़िया नहीं, सोने का बाज बनने जा रहे’, MSME सम्मेलन 2025 में CM मोहन यादव ने इकाईयों को 200 करोड़ ट्रांसफर किए

- Advertisement -

भोपाल।  सोमवार को राजधानी भोपाल के होटल ताज फ्रंट में MSME सम्मेलन 2025 में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 700 एमएसएमई यूनिट को 200 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक में ट्रांसफर की और 237 उद्यमियों को भूखंड आवंटन पत्र दिया। सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया, ‘5084 युवाओं को 347 करोड़ से अधिक राशि के ऋण दिये जा रहे हैं।’

‘सोने की चिड़िया नहीं, सोने का बाज बनने जा रहे’

सीएम डॉ मोहन यादव ने आगे कहा, ‘जैसे सीमा पर जवान देश की रक्षा करता है, किसान देश के लिए अन्न पैदा करता है, उसी तरह प्रत्येक उद्योगपति कई घरों का पेट पालता है। अब हम सोने की चिड़िया नहीं सोने का बाज बनने जा रहे हैं, स्वावलंबन के बल बूते हम देश और प्रदेश को आगे बढ़ायेंगे। अकेले मध्यप्रदेश में रेल का डेढ़ लाख करोड़ का बजट है।’

‘5084 युवाओं को 347 करोड़ से ज्यादा का लोन’

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया, ‘हम 63 स्टार्टअप को सहायता दे रहे हैं। 237 उद्यमियों को भूखंड आवंटन पत्र दिया है. 5084 युवाओं को 347 करोड़ से अधिक राशि के ऋण दिये जा रहे हैं। देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत योगदान MSME से आता है। कुल निर्यात में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी MSME से आता है। शुरूआत कहीं से भी की जा सकती है, 4 लाख से अधिक विनिर्माण इकाईयां हमारे यहां रजिस्टर हैं. सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योगों का परिचय दिया है।’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news