भोपाल। रक्षाबंधन पर्व पर परिजनों से मिलने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण पहल की है। यात्रियों की अत्यधिक मांग और भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 2 अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच एवं 2 अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच जोड़े गए हैं।
इस अतिरिक्त कोच वृद्धि से अब अधिक यात्रियों को कंफर्म सीटें मिल रही हैं। विशेष रूप से भोपाल से रीवा की ओर जाने वाली अन्य नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची में फंसे यात्री अब इस स्पेशल ट्रेन में कंफर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। यह सुविधा रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व के दौरान यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से दी गई है।
यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से शुक्रवार, 08 अगस्त 2025 को रात 19:35 बजे प्रस्थान करेगी और विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर और सतना होते हुए सुबह 06:20 बजे रीवा पहुंचेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और यात्रा से पूर्व गाड़ियों की समय-सारिणी एवं ठहराव की जानकारी के लिए अधिकृत स्रोतों जैसे रेल मदद 139 या NTES ऐप का उपयोग करें।