Monday, January 26, 2026

कांग्रेस नेताओं के घरों पर ‘सौगात रंगोली’: क्या है इसका रसोई गैस कनेक्शन?

इंदौर : एक दिन पहले केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम हर टंकी पर 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. सरकार के इस फैसले से महिलाओं में रोष व्याप्त है. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने गैस के दाम बढ़ाने के विरोध का अनोखा तरीका अख्तियार किया है. इसके तहत सरकार के इस फैसले को मोदी सरकार की सौगात बताकर घर-घर 'सौगात रंगोली' बनाने का निर्णय किया है.

पहले रसोई गैस से सब्सिडी हटाई, रेट बढ़ाए
कांग्रेस नेताओं का कहना है "पहले से लोग महंगाई से तंग हैं. कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब वस्तुओं की मूल्यवृद्धि न होती हो. मोदी सरकार लगातार महंगाई की सौगात लोगों को दे रही है. पहले से ही लोग जीएसटी की मार से परेशान हैं. अब गैस की टंकी पर रेट बढ़ा दिए हैं. इस सरकार ने पहले रसोई गैस से सब्सिडी हटाई और अब लगातार रेट बढ़ाए जा रहे हैं. इसलिए जनता की भावनाओं को देखते हुए कांग्रेस ने लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है. विरोध के तहत कांग्रेस नेता अब घरों के सामने खास तरह की रंगोली बना रहे हैं."

Latest news

Related news