Saturday, August 9, 2025

रुठियाई एवं गुना होकर कोटा–दानापुर के मध्य रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन का संचालन

- Advertisement -

भोपाल, 8 अगस्त। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एवं सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा–दानापुर–कोटा के मध्य रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक–एक ट्रिप संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोच सम्मिलित रहेंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल अंतर्गत रुठियाई एवं गुना स्टेशनों पर भी ठहरेगी, जिससे मंडल के यात्रियों को सीधे गंतव्य तक पहुँचने की सुविधा प्राप्त होगी।

कोटा–दानापुर–कोटा रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन का विवरण:

गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल
शनिवार, दिनांक 09 अगस्त 2025 को कोटा स्टेशन से रात्रि 21:25 बजे प्रस्थान करेगी। भोपाल मंडल अंतर्गत रुठियाई स्टेशन पर 00:03 बजे आगमन एवं 00:05 बजे प्रस्थान तथा गुना स्टेशन पर 00:15 बजे आगमन एवं 00:25 बजे प्रस्थान करेगी। आगे सागर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी होते हुए अगले दिन रविवार को 18:30 बजे दानापुर पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल
रविवार, दिनांक 10 अगस्त 2025 को दानापुर से रात 21:15 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में गुना स्टेशन पर 19:10 बजे आगमन एवं 19:20 बजे प्रस्थान तथा रुठियाई स्टेशन पर 19:43 बजे आगमन एवं 19.45 बजे प्रस्थान करेगी। आगे बारां होते हुए सोमवार को 22:25 बजे कोटा पहुँचेगी।

स्टेशनों पर ठहराव: यह विशेष गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रुठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

यात्री, इस विशेष ट्रेन की आरक्षण सुविधा किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए स्टेशन, रेल मदद 139 या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से संपर्क किया जा सकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news