Thursday, October 16, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर उज्जैन विक्रम व्यापार मेले की अवधि बड़ी

- Advertisement -

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर विक्रम व्यापार मेले की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में परिवहन सचिव मनीष सिंह ने आदेश जारी किए हैं। राज्य शासन ने मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी 2025 के द्वारा वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेले की मेला अवधि के दौरान समस्त ऐसे गैर परिवहन वाहनों (मोटरसाइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग हेतु ओमनी बस) एवं हल्के परिवहन वाहनों के विक्रय पर आजीवन देय मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट 30 मार्च 2025 की मेला अवधि तक प्रदान की है।

राज्य शासन ने अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना के माध्यम से दी गई छूट की समय-सीमा को अधिसूचना में निर्धारित शर्तों के अधीन वर्तमान में चल रहे विक्रम व्यापार मेले की मेला अवधि तक 9 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news