Monday, July 7, 2025

नशे की रोकथाम के लिए उज्जैन सहित प्रदेश के 18 धार्मिक नगरों में शराब पर प्रतिबंध: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

- Advertisement -

MP Liquor Ban उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन प्रवास के दौरान मक्सी रोड स्थित बाबा जय  गुरुदेव आश्रम में संत श्री उमाकांत जी महाराज के सत्संग में सम्मिलित हुए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संत श्री उमाकांत जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया.

MP Liquor Ban : नशे से नाश होता है, इसलिए 18 धार्मिक शहरों में शराब पर रोक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ‘जय गुरुदेव,नाम परमात्मा’ का अमृत वाक्य है. ऋषि, मुनियों और संतो के आशीर्वाद से हमारा जीवन धन्य हो जाता है. साधु संतों को देखकर भगवान से मिलने का अनुभव प्राप्त होता है. ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु की आवश्यकता होती है. गुरु के मिलने से ज्ञान प्राप्त होता है और गुरु हमारे अंदर के अवगुण नष्ट कर सद्गुणों का रोपण कर अज्ञानता दूर करते है. देशभक्त नागरिक बनाना और चरित्रवान व्यक्तित्व का निर्माण करना गुरु का कर्तव्य है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नशे से नास होता है और परिवार तबाह हो जाता है. परिवारों को इससे बचाने के लिए सरकार ने उज्जैन नगर निगम सीमा में और प्रदेश के अन्य 18 धार्मिक नगरों में शराब बंदी की गई है. सरकार द्वारा दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकारी गौशाला भी बनाई जा रही है. दूध उत्पादन पर अनुदान दिया जा रहा है. सरकार द्वारा 25 गाय पालने वाला गौपालकों को 25 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. अब गाय माता का दूध भी खरीदा जा रहा है. राज्य में देश का 9 प्रतिशत दूध उत्पादन होता है. सरकार इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है इससे किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 को भव्य, आलौकिक और दिव्य बनाने के लिए स्थाई सिंहस्थ क्षेत्र बनाया जा रहा हैं जिससे श्रद्धालुओं के बीच सत्संग के आयोजन 12 साल सतत् चलता रहे. गौहत्या पर उम्र कैद की सजा और खुले में मांस बेचना भी सरकार ने प्रतिबंधित किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव आश्रम में श्रद्धालुओं से भी मिले.

इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, जनप्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल, बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव से गुरुदेव जी का सत्संग का श्रवण किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news