Friday, November 21, 2025

एमपी गजब है! 2 पन्नों की फोटोकॉपी का बिल 4 हजार,2500 ईंटों का 1.25 लाख का खर्च

- Advertisement -

शहडोल। मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन चर्चा में बना रहता है। हाल के महीनों में यहां से कई अजीबोगरीब घोटालों की खबरें सामने आ चुकी हैं। कभी 4 लीटर पेंट से पूरे स्कूल को रंगने का बिल बना दिया गया तो कभी जल गंगा अभियान में अधिकारियों को एक घंटे में कई किलो ड्राई फ्रूट परोसने का खर्चा दिखाया गया। अब दो पन्नों की फोटोकॉपी और 2500 ईंटों का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दो पन्नों की फोटोकॉपी पर 4 हज़ार का बिल

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सरकारी पैसे की हेराफेरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ग्राम पंचायत ने महज़ दो पन्नों की फोटोकॉपी के लिए 4 हज़ार रुपए का बिल बना दिया। हैरानी की बात यह है कि इस फर्जी बिल को पास भी कर दिया गया और भुगतान भी हो गया। यह मामला शहडोल जिले की ग्राम पंचायत कुदरी का है। जहां राज फोटोकॉपी सेंटर एंड डिजिटल स्टूडियो के नाम से बनाए गए इस बिल में एक पेज की कीमत 2 हज़ार रुपए और दो पन्नों की कुल कीमत 4 हज़ार रुपए दर्शाई गई है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह बिल वायरल हुआ, लोगों ने पंचायत सचिव और सरपंच पर मिलीभगत से सरकारी पैसे हड़पने के आरोप लगाए। इस मामले में सरपंच का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, वहीं ग्राम सचिव का कहना है कि यह भुगतान उनके ज्वाइन करने से पहले किया गया था।

2500 ईंटों के लिए 1.25 लाख का बिल पास

भ्रष्टाचार का दूसरा मामला जिले की भटिया ग्राम पंचायत से सामने आया है। यहां 2500 ईंटों की खरीद के नाम पर 1.25 लाख रुपए का बिल पास कर दिया गया। बिल में ईंट की दर 50 रुपए प्रति ईंट बताई गई है, जबकि वास्तविक कीमत उससे बहुत कम है. बिल पर ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच के हस्ताक्षर और सील भी मौजूद हैं। दोनों पर आरोप है कि बिल की राशि का आपस में बंटवारा कर लिया गया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news