Wednesday, July 2, 2025

MP बोर्ड के कल जमा होंगे परीक्षा फॉर्म, 13 साल से कम उम्र के विद्यार्थी नहीं ले पाएंगे 9वीं में प्रवेश

- Advertisement -

भोपाल। नई शिक्षा नीति आने के बाद एमपी बोर्ड ने कई बदलाव किए हैं।1 जुलाई मंगलवार से बोर्ड परीक्षा फॉर्म जमा किए जाएंगे। बोर्ड ने वर्ष 2025-26 के लिए 9वीं से 12वीं तक की प्रवेश नीति जारी कर दी है। इसके अनुसार 9वीं कक्षा में 13 साल से कम उम्र के विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाएंगे। इसी के साथ एमपी बोर्ड ने अपने परीक्षा फॉर्म में अपार आईडी अनिवार्य कर दी है। 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म एक जुलाई से 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। इसके लिए 1200 रुपए ऑनलाइन जमा होंगे। जबकि कक्षा 9वीं का ऑनलाइन नामांकन एक जुलाई से 30 सितंबर तक होगा। विद्यार्थियों को सामान्य शुल्क के तौर पर 350 रुपए जमा करना होंगे। 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि एक जुलाई से 15 सितंबर रखी गई है।

पहले गी मिल जाएगा डमी प्रवेश पत्र 

एमपी बोर्ड ने इस साल छात्रों की सहूलियत के लिए बड़ा बदलाव किया है। परीक्षा फॉर्म या नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख के सात दिन बाद बोर्ड डमी प्रवेश पत्र उपलब्ध कराएगा। हर शाला प्राचार्य डमी प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर यह सुनिश्चित करेंगे विषय तथा माध्यम में कोई गलती तो नहीं हुई है। इसका सत्यापन विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों से अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।

परीक्षा फॉर्म में कोई त्रुटि हुई तो प्रिंसिपल होंगे जिम्मेदार

मान्यता प्राप्त संस्था प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करेंगे कि संस्था में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी के परीक्षा फॉर्म में कोई त्रुटि तो नहीं हुई है। सभी प्राचार्यों को छात्रों के आवेदनों में कोई गलती नहीं है, ऐसा घोषणा-पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। घोषणा-पत्र अपलोड नहीं होने पर संस्था के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए जाएंगे। अगर कोई गलती पाई जाती है तो इसके जिम्मेदार प्रिंसिपल होंगे। इसलिए इस वर्ष सभी स्कूल प्राचार्याओं ने प्रवेश को लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी है।
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news