इंदौर। सांवेर (Sanwer) में चंद्रवतीगंज के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। खेती कर किसान ट्रैक्टर ट्राली से घर जा रहे थे इसी दौरान ट्राली पलटने से 35 लोग घायल हुए। घायलों को सिविल अस्पताल सांवेर भेजा गया है। 15 एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। तीन लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई है। मारने वालों में 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
सीएमएचओ डॉ माधव हसानी ने कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर अरविंदो अस्पताल और एमवाय अस्पताल को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि लगभग 35 किसान खेतों पर काम करने के बाद अपने घर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। इसी दौरान ट्रॉली पलटने के कारण उसमें बैठे सभी लोग घायल हुए हैं।