Tuesday, October 14, 2025

भोपाल में बड़ा हादसा टला, इंदौर-सागर मार्ग पर धंसी सड़क

- Advertisement -

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के बिलखिरिया क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाली सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा अचानक धंस गया, जिसके चलते प्रशासन ने ऐहतियातन एक लेन का ट्रैफिक रोक दिया है। गौरतलब है कि 3 महीने पहले भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में सड़क धंस गई थी। घटना पर एमपीआरडीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच दल गठित किया है, जिसमें मुख्य अभियंता बीएस मीणा, जीएम मनोज गुप्ता तथा जीएम आरएस चंदेल सम्मिलित हैं। यह दल आर-ई वॉल के धंसने के कारणों की तकनीकी जांच कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सौभाग्य से घटना के वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई। यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अधीन आती है और इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला और सागर जैसे शहरों को जोड़ती है।ब्रिज के पास रिटेनिंग वॉल ढहने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहले पत्थर सरकते दिखाई देते हैं और फिर वॉल का एक हिस्सा गिर जाता है। एमपीआरडीसी अधिकारियों के अनुसार, यह सड़क वर्ष 2013 में मेसर्स ट्रॉन्सट्राय प्रा. लि. द्वारा बीओटी (Build–Operate–Transfer) मॉडल के तहत निर्मित की गई थी। कंपनी द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर वर्ष 2020 में अनुबंध निरस्त कर दिया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तत्काल स्थल पर पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षतिग्रस्त क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। फिलहाल, सड़क धंसने के कारणों की जांच के साथ ही मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने जानकारी दी कि सड़क धंसने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। जिस खेत के पास यह सड़क धंसी है, किसान आशीष यादव ने बताया कि इस हिस्से में हर साल मेंटेनेंस का काम होता है, लेकिन वह सिर्फ दिखावे तक सीमित रहता है। उनका कहना है, अगर समय रहते सही मरम्मत होती, तो आज यह सड़क न धंसती।

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए। शुक्ला ने कहा जिन सड़कों के नाम पर 2003 में भारतीय जानता पार्टी सरकार में आई थी, वही भारतीय जानता पार्टी की सरकार सड़को के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। भोपाल ऐशबाग का 90 डिग्री हो या एम पी नगर का मुख्य मार्ग हो और अब ये भोपाल विदिशा हाईवे पर मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाला ब्रिज के पास का हिस्सा करीब 100 मीटर धंस गया है।

गनीमत रही की इस दौरान वहां से कोई नहीं गुजर रहा था। मध्य प्रदेश में खराब सड़कों के निर्माण और सड़कों के गड्ढ़ों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने तीन महीने पहले कहा था कि अभी ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है, जिसके आधार पर कह सकें कि ऐसी सड़क बनाएंगे जिस पर कभी गड्ढा होगा ही नहीं। जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। इसी भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि मप्र की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी हैं, और अब एक एक करके उनकी हकीकत राजधानी में ही सामने आ रही है। शेष प्रदेश में क्या हाल होंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news