Thursday, November 13, 2025

इश्क में पागलपन की इंतहा! दिनदहाड़े युवती का गला काटा, बीच सड़क तड़पती रही

- Advertisement -

बालाघाट: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले (Balaghat District) में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. बैहर थाना क्षेत्र के समनापुर गांव (Samanapur Village) की रहने वाली एक युवती (Young Girl) की सड़क किनारे चाकू (Knife) से गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह वारदात दिनदहाड़े खुली सड़क पर हुई, जिससे आसपास के लोग सहम गए. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि एक तरफा प्यार (Love) में पागल हो चुका एक युवक था. वह युवती से एकतरफा मोहब्बत करता था और शायद उसकी बात नहीं मानने पर गुस्से में आ गया.

युवती का नाम रितु भंडारकर (Ritu Bhandarkar) था. उसके पिता का नाम रविशंकर भंडारकर है और वह समनापुर गांव की निवासी थी. रितु सड़क किनारे कहीं जा रही थी. तभी आरोपी युवक अचानक आया और उसने चाकू निकालकर रितु पर हमला कर दिया. उसने कई बार चाकू से वार किए और गला रेत दिया. रितु मौके पर ही तड़पकर मर गई. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक सब खत्म हो चुका था. सड़क पर खून की धारा बहने लगी और लोग चीखने-चिल्लाने लगे.

वारदात को देखकर गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारे युवक को पकड़ लिया. वे इतने गुस्से में थे कि उन्होंने युवक की बेदम पिटाई कर दी. युवक को बुरी तरह मारापीटा गया, यह सब देखकर इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही बैहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए बैहर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने रितु को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सनकी युवक को हिरासत में ले लिया. वह घायल अवस्था में था, लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित रखा. अब युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पता चला कि युवक रितु को काफी समय से परेशान कर रहा था. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन रितु ने मना कर दिया था. इसी बात से गुस्साए युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news