Saturday, August 30, 2025

एमपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल एक जगह से दूसरी जगह भेजे गए

- Advertisement -

MP Police Transfer,भोपाल: मध्य प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस दौड़ रही है. राज्य शासन लगातार तबादलों के आदेश  जारी कर रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय भोपाल ने भी थोकबंद तबादला आदेश जारी किये हैं , पीएचक्यू ने 300 से ज्यादा आरक्षकों की तबादला सूची जारी की है. पुलिस मुख्यालय भोपाल ने  गुरुवार को विभागीय स्तर पर थोकबंद तबादले किये इसमें उप निरीक्षक (Sub Inspector), सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector), प्रधान आरक्षक (Head Constable), कार्यवाहक उप निरीक्षक (Acting Sub Inspector), कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक (Acting Assistant Sub Inspector) और कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों (Acting Head Constables) के नाम शामिल हैं.

MP Police Transfer : 343 आरक्षकों के तबादले किये  

इन तबादलों के बाद पुलिस ने एक और सूची जारी की जिसमें पुलिस आरक्षकों के तबादला आदेश हैं, पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा के बाद जारी आदेश में 343 आरक्षकों को एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है.0 ट्रांसफर नीति के मुताबिक निर्धारित अवधि में कार्यमुक्त करने के आदेश. आदेश में कहा गया है कि ट्रांसफर किये गए आरक्षक को तबादला नीति के अनुसार निश्चित समयावधि में कार्य मुक्त किया जाये, यदि ट्रांसफर किया गया कर्मचारी निलंबित है तो उसे कार्यमुक्त ना किया जाये और उसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दी जाये.

तबादला नीति और प्रक्रिया

राज्य सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण नीति ( Transfer Policy ) के अनुसार, तबादला होने वाले कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि के भीतर कार्यमुक्त किया जाएगा. हालांकि, अगर कोई आरक्षक निलंबित स्थिति में है, तो उसे कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा और उसकी सूचना पुलिस मुख्यालय (PHQ) को भेजी जाएगी.

क्या है इस तबादले का उद्देश्य?

इस बड़े फेरबदल का उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यक्षमता में सुधार लाना और विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती को संतुलित करना है. यह कदम प्रशासन की ओर से पुलिस कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है ताकि जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news