Saturday, July 5, 2025

ग्वालियर में छेड़छाड़ के आरोपी ने अपहरण कर युवती से जबरन शादी की, दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप

- Advertisement -

ग्वालियर: ग्वालियर में 21 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ के आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती से गैंगरेप किया. आरोपियों ने युवती को एंबुलेंस में अगवा किया और फिर बेहोशी की हालत में उसे अपने साथ ले गए. जब युवती को होश आया तो वह ओरछा में थी. जहां, आरोपियों ने उससे जबरन शादी की और उसे वापस ग्वालियर ले आए. इसके बाद लक्कड़खाना स्थित खाली मकान में बंधक बनाकर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती के पिता को जान से मारने की धमकी देकर कोर्ट और थाने में झूठे बयान भी दिलवाए. युवती आठ दिन तक वन स्टॉप सेंटर में रही. घर लौटने के बाद उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे, पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है।

एंबुलेंस से किया अपहरण

जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय युवती ने शहर के झांसी रोड थाने में बताया कि वह अपने घर के पास एक दुकान से कुछ सामान लेने जा रही थी। रास्ते में उसे कालू उर्फ ​​अनिल बाल्मीकि मिला। उसने युवती से कहा कि "तुमने मेरे खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है, तुम इसे वापस ले लो।" युवती ने वापस लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त मुकीम खान और डिंकू उर्फ ​​आमिर खान को आने का इशारा किया, तीनों ने उसे एंबुलेंस में खींच लिया और गेट बंद कर दिया, ताकि आवाज बाहर न जा सके। युवती ने विरोध किया और चिल्लाई तो आरोपियों ने उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।

मंदिर में शादी, खाली घर में सामूहिक दुष्कर्म

जब युवती को कुछ घंटे बाद होश आया तो वह ओरछा के एक शिव मंदिर में थी, उसने लहंगा भी पहना हुआ था। युवती ने बताया कि जब उसने शादी का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद मंदिर में कालू ने युवती को जबरन माला पहनाई, उसके बालों में जूड़ा भरा और बिछिया भी पहना दी। शादी के बाद आरोपी युवती को एंबुलेंस से ग्वालियर के लक्कड़खाना इलाके में ले आया। रात में कालू युवती को एक खाली मकान में ले गया। जहां पहले कालू बाल्मीकि ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद मुकीम और डिंकू उर्फ ​​आमिर ने बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने युवती को रातभर उसी मकान में रखा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस बीच युवती के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान आरोपी की धमकी के चलते युवती ने झूठे बयान दिए, जिससे आरोपी फरार हो गया। सुनवाई के बाद युवती को कोर्ट ने वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। वहां कुछ दिन रहने के बाद वह अपने माता-पिता के साथ घर आ गई। उसे डर था कि आरोपी कालू खतरनाक है और उसके पिता को नुकसान पहुंचा सकता है। किसी तरह डरकर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने झांसी रोड थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी कालू उर्फ ​​अनिल बाल्मीकि, उसके दोस्त मुकीम खान और डिंकू उर्फ ​​आमिर खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news