Sunday, June 15, 2025

एनपीएस में मिसिंग क्रेडिट चालान की प्रविष्टियां 15 दिवस में कराने की सुविधा

- Advertisement -

भोपाल : मध्यप्रदेश के एनपीएस के अधीन कार्यरत सभी शासकीय सेवक जिनकी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के अंतर्गत मिसिंग क्रेडिट चालान की प्रविष्टियां उनके एनएसडीएल पीआरएएन एकाउंट में लंबित है, निराकरण 15 दिवस में करवा सकते हैं। संचालक कोष एवं लेखा डॉ. राजीव सक्सेना ने बताया है कि एनपीएस के मिसिंग क्रेडिट अंशदान की आहरण एवं संवितरण अधिकारी से समायोजन की कार्यवाही करने के लिये कोषालय स्तर पर चिन्हांकन नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में शासकीय सेवक वांछित अभिलेख एवं चालान की प्रति के साथ आहरण एवं संवितरण अधिकारी से संपर्क कर निराकरण के लिये कार्यवाही कर सकते हैं। आगामी 15 दिवस में समस्या का निराकरण नहीं कराने पर लंबित प्रकरणों की जिम्मेदारी संबंधित शासकीय सेवक/आहरण एवं संवितरण अधिकारी की होगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news