Tuesday, April 16, 2024

Digvijay Singh: भोपाल में बोले दिग्विजय सिंह, महालोक के निर्माण में लगे अधिकारियों और ठेकेदार की गिरफ्तारी हो

मध्य प्रदेश चुनावों में कर्नाटक के फार्मूले को दोहराना चाहती है. वो बीजेपी के भ्रष्टाचार को मुद्दा बना जनता से वोट मांगने की तैयारी में है ऐसे में 28 मई को महाकाल के नए बने परिसर में सप्तऋषि की मूर्तियों का टूट जाना उसके भाग में छीका टूटने जैसा साबित हुआ.

बीजेपी धर्म के नाम पर व्यवसाय करती है- दिग्विजय सिंह

महाकाल के पुनर्निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “महाकाल मंदिर के विकास के लिए कमलनाथ जी ने साढ़े 3 करोड़ रुपए मंजूर किए लेकिन दुर्भाग्य से हमारी सरकार चली गई और ठेका मिला किसको? सप्तऋषि की मूर्तियां जिसके एक-एक मूर्तियों पर 45 लाख खर्च हुए वो हवा के झोंके से गिर गई लेकिन शासन-प्रशासन ने कहा कि हवा तेज थी इसलिए मूर्तियां गिर गईं. 7 मूर्तियों में से 6 मूर्तियां जो गिरी हैं इसकी पूरी जवाबदारी ठेकेदार के साथ-साथ उन सभी अधिकारियों की है जिन्होंने ठेका मंजूर किया है उन ठेकेदार को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बीजेपी धर्म के नाम पर व्यवसाय करती है.”

एक बारिश तूफान नहीं झेल पाई मूर्तियां

आपको बता दें , 28 मई को उज्जैन में अचानक बदले मौसम के कारण जिले भर में तेज आंधी तूफ़ान के साथ करीब आधा घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों की 7 मे से 6 मुर्तिया गिर गई, हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस बारिश तूफान ने महाकाल लोक में हुए गुणवत्ताहीन निर्माण की पोल भी खुल गई.

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

मामला और गंभीर हो गया क्योंकि 11 अक्तूबर 2022 को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर परिसर विस्तार के पहले चरण का उद्घाटन किया था. पहले चरण पर करीब 365 करोड़ खर्च हुए थे. पहले चरण के उद्घाटन के समय खुद मोदी ने महाकाल के इस महालोक की जमकर तारीफ की थी.

1150 करोड़ लग चुकें है परियोजना पर

वहीं बात सरकारी आकड़ों की ही करें तो परियोजना पर अंतिम फैसला हुआ था, तब इसकी अनुमानित लागत करीब 700 करोड़ थी. बाद में इसे बढ़ाकर 850 करोड़ किया गया. अब यह परियोजना 1150 करोड़ से ऊपर निकल चुकी है. और अभी यहां काम जारी है.

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: दिल्ली पुलिस की जांच में बृजभूषण को क्लीन चिट! तो क्या अब जेल जाएंगी बेटियां?

Latest news

Related news