Sunday, July 13, 2025

इंदौर में दिग्विजय सिंह के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से भिड़ंत

- Advertisement -

इंदौर: इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस थाने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के दो भाइयों सहित जिला अध्यक्ष पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. इस मामले में विरोध दर्ज कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेताओं के साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे. यहां पर दिग्विजय सिंह ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच तनातनी हो गई. देखते ही देखते धक्का-मुक्की होने लगी.

 

जीतू पटवारी के दो भाइयों के खिलाफ एफआईआर का विरोध

बता दें कि पुलिस ने 71 वर्षीय बुजुर्ग नरेंद्र मेहता ने पुलिस में शिकायत की है. शिकायत के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी, भारत पटवारी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने फर्जी दस्तावेज बनाकर साढ़े 6 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है. पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. प्रकरण दर्ज होते ही कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाने शुरू कर दिए.

 

पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की

इसी मामले को लेकर दिग्विजय सिंह भी इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर घेराव करने पहुंचे. जब दिग्विजय सिंह पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए कमिश्नर कार्यालय के अंदर जाने लगे तो पुलिसकर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इसी दौरान कांग्रेस नेता पिंटू जोशी और एक पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.

 

कांग्रेस नेताओ को चुन-चुनकर प्रताड़ित किया जा रहा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है "वह सत्ता में भी रहे और विरोधी पक्ष में रहे. लेकिन आज तक प्रशासन के अधिकारियों को सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए नहीं देखा. मेरे 10 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता या नेता पर झूठा प्रकरण दर्ज नहीं हुआ. वहीं, इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर प्रताड़ित किया जा रहा है. भाजपा नेता अपने ही दल के लोगों के साथ मारपीट करते हैं.उन अपराधियों को रियायत दी जाती है. एक महीने के अंदर दो प्रकरण सामने आ चुके हैं. इंदौर नगर निगम में विपक्ष के नेता के अलावा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों को प्रताड़ित किया जा रहा है."

 

दिग्विजय सिंह की चेतावनी, पुलिस 15 दिन में उचित जांच करे

दिग्विजय सिंह ने कहा "हमने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर 15 दिन में उचित जांच करने चेतावनी दी है. इसके बाद भी पुलिस द्वारा झूठे प्रकरण में किसी तरह की कोई जांच नहीं की गई तो इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा." वहीं, इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश दंडोतिया का कहना है "ज्ञापन में की गई मांगों की जांच की जाएगी."
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news