Tuesday, January 27, 2026

डबरा में नवनिर्मित नवग्रह मंदिर कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर-एसपी का निरीक्षण

डबरा। डबरा में निर्मित हुए अचंल के सबसे बडे नवग्रह मंदिर का उदघाटन फरवरी माह में होना प्रस्तावित है। नवग्रह मंदिर के उदघाटन के पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने निरीक्षण किया। इस मौके पर एडीएम श्री सी बी प्रसाद, डबरा एसडीएम श्री रूपेश सिंघई एवं श्री कौशल शर्मा, श्री सुकरण मिश्रा, श्री वीरेन्द्र जैन, श्री बंटी गौतम, श्री रामेश्वर तिवारी, श्री बृजमोहन परिहार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने नवग्रह मंदिर प्रांगण का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रागंण में बने पार्किंग एरिया को देखा। उन्होंने कहा कि इस बात ध्यान रखा जाए कि किसी भी स्थिति में जाम आदि की समस्या नहीं हो। मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओं के वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराया जाए। पार्किंग की व्यवस्था के लिए पुलिस एवं मंदिर प्रबंधन के कार्यकर्ता जिम्मेदारी संभालेंगे। 

मंदिर में दर्शन की चाक चौबंद व्यवस्था हो 

 कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने नवग्रह मंदिर के अंदर एवं बाहर प्रागंण का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर आने वाले श्रद्वालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उदघाटन अवसर पर हजारों की संख्या में यहां पर भक्त आएंगे। ऐसे में सभी भक्तों को भगवान के दर्शन हो सकें, इसके लिए कतारें बनाने की व्यवस्था की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने नवनिर्मित नवग्रह मंदिर में आयोजित प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया। इसके साथ ही सुगम यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Latest news

Related news