सीहोर। सीहोर स्थित VIT यूनिवर्सिटी में मंगलवार की रात हॉस्टल में खराब खाने और दूषित पानी की वजह से कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर छात्रों ने देर रात परिसर में हंगामा कर दिया। इस घटना में छात्रों ने यूनिवर्सिटी में बस-कारें जला दी और खुब जमकर प्रबंधक के खिलाफ हंगाम किया जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 8 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया।
सीएम मोहन यादव ने मामले का लिया संज्ञान
आज VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री ने भी मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को VIT भेजने के निर्देश दिए हैं। मंत्री कृष्णा गौर स्टूडेंट्स और मैनेजमेंट से संवाद कर स्थिति की जानकारी लेंगी और आवश्यक कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य की सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को छात्रों की भोजन और पानी से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

