Tuesday, January 13, 2026

स्वच्छ पेय जल, स्वास्थ्य की आधारशिला: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

Jal Jeevan Mission ,भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि स्वच्छ पेय जल अच्छे स्वास्थ्य की आधारशिला है. इससे जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण होता है, साथ ही अस्पतालों पर भी दबाव कम होता है. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाये. जल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये. ऐसे क्षेत्र जहाँ कार्य पूर्ण हो चुका है, वहाँ मॉनिटरिंग करके, प्रत्येक घर में उचित मात्रा और गुणवत्ता पूर्ण जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंत्रालय में रीवा एवं मऊगंज ज़िले में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की. प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी. नरहरि, एमडी जल निगम केवीएस चौधरी सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Jal Jeevan Mission के अंतर्गत गांवों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कंदेला सामुदायिक योजना के अंतर्गत ग्राम सगरा, इटौरा, भाटी, पुरैना, टिकुरी, अजगरहा, नवागांव, लक्ष्मणपुर लौवा, कपुरी, सनौरा, कुशहा आदि में गांवों की जलापूर्ति की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत 32 एकल नल-जल योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने टमस सामुदायिक योजना में 20 जल टंकियों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि योजनाओं की प्रभावी निगरानी कर समय-सीमा में कार्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाये.

Latest news

Related news