Friday, November 21, 2025

स्वच्छता में नम्बर वन के साथ अब शहर को बनाएंगे सोलर सिटी-मंत्री विजयवर्गीय

- Advertisement -

इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में 17 करोड़ 80 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और क्षेत्र में स्थित महाराणा प्रताप अस्पताल को एंबुलेंस भी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के बाद अब इंदौर की पहचान सोलर सिटी के रूप में भी बनाई जाएगी।

उन्होंने अपील की कि हर नागरिक अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाकर ऊर्जा संरक्षण में सहभागिता निभाए। सोलर सिस्टम लगाने से बिजली बिल 25 प्रतिशत तक रह जाएगा और सरकार इसके लिए आर्थिक सहायता भी दे रही है। हमें एक साल में 1 लाख घरों में सोलर सिस्टम स्थापित करने हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, अशोक चौहान चांदू, निरंजन सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में पार्षद और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

इंदौर का अनुसरण पूरा देश करता है

विजयवर्गीय ने कहा कि जिन क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं, उनमें कई अवैध कॉलोनियां भी शामिल हैं, लेकिन वहां के रहवासियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में इंदौर स्वच्छ वायु में भी नंबर वन बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर का अनुसरण पूरा देश करता है।

450 एमएलडी सीवरेज क्षमता 2029 तक तैयार

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी दी कि 2029 तक शहर में 450 एमएलडी सीवरेज को शोधित करने की क्षमता विकसित हो जाएगी। नर्मदा परियोजना का चौथा चरण भी 2029 में इंदौर को मिलेगा, जिससे 2045 तक बढ़ती आबादी की जरूरतें पूरी होंगी।

74 हजार को मिलेगी जल-मल निकासी की सुविधा

अमृत 2.0 योजना के तहत विधानसभा 1 में 40 करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर क्षेत्र में नई सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इससे वार्ड 16 और 17 के करीब 42 हजार रहवासियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, लक्ष्मीबाई प्रतिमा चौराहा से आर.आर. सिटी तक 13 करोड़ की लागत से 3.5 किलोमीटर में सीवर लाइन बिछेगी, जिससे वार्ड 13, 14 और 16 के 32 हजार से अधिक नागरिकों को बेहतर जल-मल निकासी की सुविधा प्राप्त होगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news