Jal Ganga Conservation Campaign Alirajpur, भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में बारिश के पानी को सहेजने व पुराने जल स्त्रोतों को संवारने के लिए 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में खेत तालाब, कूप रिचार्ज, अमृत सरोवरों का (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) मनरेगा के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से चल रहे इस अभियान के तहत खेत तालाब का निर्माण कराने में अलीराजपुर जिला अब तक प्रदेश में पहले नंबर पर है.
Jal Ganga Conservation Campaign Alirajpur : बारिश का पानी सहेजने का अभियान
मनरेगा आयुक्त श्री अवि प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत प्रदेश में पुराने जल स्त्रोतों को नया जीवन देने के लिए साफ-सफाई कराई जा रही है. साथ ही बारिश के पानी को सहेजने के लिए खेत तालाब, अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों को लक्ष्य भी दिया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 80 हजार 78 नए खेत तालाब बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अंतर्गत अब तक 31 हजार 853 कार्य स्वीकृत हुए है. 40 प्रतिशत से अधिक में कार्य भी शुरू हो गया है. इसी तरह से प्रदेश में 1 लाख कूप रिचार्ज का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 34 हजार 166 पर कार्य शुरू हो चुका है. मनरेगा आयुक्त श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 1 हजार अमृत सरोवर का निर्माण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 956 पर कार्य भी प्रारंभ हो चुका है.
खेत तालाब निर्माण में प्रदेश में टॉप 5 जिले
खेत तालाब निर्माण में प्रदेश में टॉप 5 जिले में अलीराजपुर पहले नंबर है। दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है.तीसरे पर पन्ना जिला, चौथे पर अनूपपुर और 5वें नंबर पर विदिशा जिला है.
कूप रिजार्च में प्रदेश के टॉप 5 जिले
कूप रिजार्च के टॉप 5 जिलों की सूची में पहले नंबर खंडवा जिला है.दूसरे में छिंदवाड़ा, तीसरे में बैतूल, चौथे में नरसिंहपुर और 5 नंवबर पर विदिशा जिला आता है.
ये भी पढ़ें :- क्या लश्कर शामिल था?’: पहलगाम हमले को लेकर UNSC सदस्यों ने पाकिस्तान से पूछे…