Friday, November 21, 2025

आज 40 करोड़ की बड़ी सौगात…CM करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

- Advertisement -

MP News: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विदिशा जिले को लगभग 40 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात देने वाले हैं. कार्यक्रम में सीएम यादव आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम 34.05 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत 135 नवीन सामुदायिक भवनों एवं कागपुर से विदिशा-अशोकनगर मार्ग का भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ ही कागपुर में 5.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हाट बाजार का लोकार्पण भी किया जाएगा. कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के हितलाभों का वितरण भी करेंगे.

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

सुबह 11:00 बजे सीएम विधानसभा पहुंचकर पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 11:20 बजे GIA Exhibition Center, गोविंदपुरा पहुंचकर FED EXPO 2025 का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12.35 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से कागपुर (वि.स. शमशाबाद, जिला विदिशा) के लिए रवाना होंगे.

दोपहर 1:00 बजे कागपुर में आदर्श ग्राम पंचायत अधोसंरचना से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां हाट बाजार का लोकार्पण, 34.05 करोड़ रुपए की लागत के 135 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन तथा कागपुर से विदिशा-अशोकनगर मार्ग के भूमिपूजन जैसे कार्य संपन्न किए जाएंगे. इसके अलावा आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर में 5.75 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए हाट बाजार के विकास कार्यों का भी लोकार्पण होगा. मुख्यमंत्री शाम 3:25 बजे भोपाल लौट आएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news