लखनऊ: 19 साल पुराने चर्चित मधुमिता हत्याकांड (Madhumita Shukla Murder case) के आरोपी और बहुजन समाजवादी पार्टी से पूर्व में मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठी पर मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. निधि शुक्ला ने आरोप लगाया है कि हत्या के अपराध में सजा काट रहे अमरमणि की सजा को कम करने के लिए ग्राउंड बनाया जा रहा है. लंबे समय से उत्तराखंड जेल से ट्रांसफर कर गोरखपुर जेल शिफ्ट किए गए अमरमणि अपना पूरा समय बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बिता रहे हैं. आरटीआई द्वारा मांगी गई सूचना से पता चला है कि अमरमणि त्रिपाठी अपना करीब 60% समय गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में बिता चुके हैं. इसके बावजूद गोरखपुर जेल से उनके अच्छे आचरण की रिपोर्ट उत्तराखंड भेजी जा रही है. निधि शुक्ला ने आरोप लगाया कि इसके पीछे कुछ लोग अमरमणि के लिए जेल से बाहर आने का रास्ता साफ कर रहे हैं.
अमरमणि को बचाने में जुटे हैं प्रभावशाली लोग- आरोप
निधि शुक्ला ने आरोप लगाया है कि जेल मे बंद अमरमणि को बचाने के लिए कई प्रभावशाली लोग कोशिशों मे जुटे हैं. अच्छे व्यवहार का ग्राउंड बनाया जा रहा है ताकि सजा हट सके.
मधुमिता शुक्ला हत्या कांड
9 मई 2003 को लखनऊ के पेपरमिल क़ॉलोनी में 24 साल की कवियत्री मधुमिता शुक्ला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात खुलकर आई कि अविवाहित मधुमिता शुक्ला गर्भवती थी. DNA जांच से पचा चला कि वो बच्चा बीएसपी के मंत्री और नेता अमरमणि त्रिपाठी का था. जांच के दौरान ये बात सामने आई कि मधुमिता शुक्ला की हत्या में अमरमणि के साथ उसकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी भी शामिल थी. इस मामले में देहरादून की फास्टट्रैक कोर्ट ने दोनो पति पत्नी समेत चार दोषियों को हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
मधुमिता की बहन निधि शुक्ला पहुंची सुप्रीम कोर्ट
मधुमिता शुक्ला लगातार अपनी बहन की हत्या के मामले में लड़ाई लड़ रही है. अब जब ये खबर सामने आई है कि हत्या के दोषी अमरमणि और उसकी पत्नी को जेल से बाहर लाने के प्रयास किया जा रहे है, तो एक बार फिर से निधि शुक्ला ने मोर्चा थाम लिया है. निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं. निधि शुक्ला का कहना है कि मधुमिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बचाने की कवायद में अधिकारी और कुछ सीनियर नेता जुटे हुए हैं
19 साल पुराने मधुमिता हत्याकांड के आरोपी पूर्व बसपा मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर मधुमिता की बहन निधि शुक्ला के गंभीर आरोप .. pic.twitter.com/SRNaLkgHIg
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 15, 2023