Tuesday, December 24, 2024

Madhubani: 25 फरवरी को तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा मधुबनी पहुंचेगी, यात्रा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी (Madhubani): बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के साथ मधुबनी पहुंचेंगे. जिसको लेकर जिले के नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जोर शोर से जुट गए हैं. रामपट्टी के राज मैदान को कार्यक्रम स्थल के लिए चुना गया है. 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से निकलने के बाद 25 फरवरी को तेजस्वी यादव वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा के बाद 4 बजकर 30 मिनट पर मधुबनी आएंगे. उसके बाद सुपौल में उनका रात्रि विश्राम होगा.

Madhubani
Madhubani

तेजस्वी यादव 25 फरवरी को मधुबनी में जन विकास यात्रा को संबोधित करेंगे

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ता से अलग होने पर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा राज्य में महागठबंधन सरकार के द्वारा किए गए प्रचार प्रसार के लिए जनता के बीच तेजस्वी प्रसाद यादव राज्य में जन विश्वास यात्रा शुरू करेंगे. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव 25 फरवरी को मधुबनी में जन विकास यात्रा को संबोधित करेंगे. जन विकास यात्रा को सफल बनाने के लिए जिले में सकरी से कार्यक्रम स्थल तक कई तोरण द्वार का निर्माण, सड़क किनारे झंडा, पोस्टर सहित अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सी, कार्यक्रम का मंच उसकी सुरक्षा, मंच पर बैठने वाले नेताओं के नामों पर विचार किया गया.

हालांकि कार्यक्रम स्थल को लेकर जगह अभी फाइनल नही हुई है. वैसे वाटसन उच्च विद्यालय, हवाई अड्डा और रामपट्टी हाट को लेकर विचार विमर्श किया गया. रामपट्टी के राज मैदान को कार्यक्रम स्थल के लिए चुना गया है. वहीं सभी कार्यकर्ताओं से विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कमेटी निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई है.

Madhubani: 25 फरबरी को तेजस्वी जी का 4 जगह कार्यक्रम होगा

बैठक को लेकर राज्य सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधान सभा के विधायक समीर महासेठ ने बताया कि 25 फरवरी को तेजस्वी प्रसाद यादव जी का 4 जगह कार्यक्रम है. 25 की सुबह वो पटना से चलेंगे, वहां से वैशाली, उसके बाद समस्तीपुर फिर दरभंगा और 4 बजकर 30 मिनट पर मधुबनी में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम स्थल रामपट्टी का राज मैदान रखा गया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi at Kalki Dham: पीएम ने रखी श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला, बोले-समय का चक्र घूम चुका है, एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे…

बैठक में कई नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

तेजस्वी जी 25 का रात्रि विश्राम सुपौल में करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के मधुबनी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राम आशीष यादव, झंझारपुर के जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय की उपस्थिति में विधायक भरत मंडल, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, राम अवतार पासवान, सीता राम यादव, राम कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रेणु देवी, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय सहित कई नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news