संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी (Madhubani): सीमावर्ती लौकहा थाना में रविवार को पुलिस, एसएसबी तथा नेपाल सशत्र प्रहरी बलों और एपीएफ के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठक हुई. जिसमें भारत-नेपाल सीमा के इस पार और उस पार अपराध नियंत्रण पर विचार विमर्श किया गया. इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता फुलपरास के एसडीपीओ सुधीर कुमार ने की है.
भारत-नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों की हुई बैठक
सीमा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर भारत-नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई. सीमावर्ती लौकहा थाना में रविवार को पुलिस, एसएसबी तथा नेपाल सशत्र प्रहरी बलों और एपीएफ के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठक हुई. पूर्व की भांति इस बैठक में भी उभय देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं उसके तौर तरीके पर सामान्य रूप से विचार विमर्श हुआ.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए इस पर खास तौर पर विचार विमर्श हुआ. दोनों देशों में सीमा से लगे बार्डर पर आपराधिक गतिविधियों एवं उन्हें अंजाम देने वाले आपराधिक और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के विभिन्न तौर तरीकों पर विचार किया गया. भारत एवं नेपाल के बीच के सदियों पुराने मैत्री पूर्ण संबंध है. इसी के दृष्टिगत दोनों देशों के नागरिकों के आवागमन एवं सामान्य पर संचरण को सामान्य रखने का भी निर्णय लिया गया.
Madhubani: नेपाल पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि
नेपाल पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में सीमा के दोनों ओर से इनपुट मिलने पर दूसरी ओर के पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने पर बल दिया गया है. बेहतर सामंजस्य के लिए थाना स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा कॉर्डिनेशन पर बात हुई. वहीं नेपाल एटीएफ के डीएसपी ने बताया कि भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ये बैठक बुलाई गई है. इसमें बेहतर आपसी सामंजस्य और बिहार सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई.
नेपाल से शराब तस्करी पर भी हुई चर्चा
नेपाल से शराब तस्करी के मामले को लेकर उन्होंने कहा की ये चैलेंजिंग तो है लेकिन जब पुलिस वाले खड़े हो जाएंगे तो कुछ भी चैलेंजिंग काम हो सब बंद हो जाता है. इसमें हमारी तरफ से सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) को पूरा सहयोग रहेगा जिससे शराब तस्कर और अपराधी बचकर निकल नहीं सकेंगे. बैठक में लौकहा थानध्यक्ष शंकरशरण दास, ललमनियां ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार यादव तथा एसएसबी की ओर से बल के लौकहा कैंप के एसी अजय परिहार, अरनामा कैंप के एसी जय मिश्रा एवं नेपाल एपीएफ बल के डीएसपी दुर्गा भट्ट के अलावा प्रहरी के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार के साथ सभी के सहयोगी उपस्थित थे.